उत्तराखंडस्वास्थ्य

डोईवाला: एक दिवसीय कैंप का आयोजन! लाभार्थियों की कैंप में उमड़ी भीड़

Doiwala: One day camp organized! Crowd gathered in the camp of beneficiaries

Doiwala: One day camp organized! Crowd gathered in the camp of beneficiaries

ज्योति यादव डोईवाला। डोईवाला के राजीव नगर में गुरुवार को बाल विकास परियोजना द्वारा एक दिवसीय आधार कार्ड कैंप का आयोजन किया गया।

बड़ी ख़बर: नर्सिंग स्टाफ की कमी से जूझ रहा दून अस्पताल

बाल विकास परियोजना द्वारा कैंप में सुबह 10 बजे से देर शाम तक क्षेत्र की जनता ने कैंप का भरपूर लाभ उठाया । यदि किसी कारण किसी भी व्यक्ति के आधार कार्ड में कोई समस्या रही हो या नया आधार कार्ड बनवाना हो तो कैंप के माध्यम से आधार कार्ड संबंधित कार्य जैसे की नाम सही करवाना, उम्र, पता, नया आधार कार्ड बनवाने का कैंप द्वारा लाभ लिया गया।

शिफन कोर्ट के बेघरों ने किया नगर पालिका का घेराव

यह एक दिवसीय आधार कार्ड कैंप बाल विकास परियोजना द्वारा 23 मार्च तक डोईवाला के विभिन्न क्षेत्रों में जैसे कि दूधली, कुआंवाला, जॉलीग्रांट, भानियावाला, भोगपुर, श्यामपुर आदि 13 सेक्टरों में आयोजित किया जाएगा। एक दिवसीय आधार कार्ड कैंप का लगभग 60 से ज्यादा लोगो द्वारा लाभ उठाया गया।

कैंप में भानीवाला सुपरवाइजर विनीता पुरवाल आंगनबाड़ी कार्यकर्ती सीमा देवी, लक्ष्मी, ममता संतोष आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button