मसूरी: अतिक्रमण से प्रभावित हुए लोगों के लिये शीघ्र बनेंगे वेंडर जोन

Mussoorie: Vendor zones will soon be formed for those affected by encroachment
रिपोर्ट,,,, सतीश कुमार मसूरी: अतिक्रमण हटाओ अभियान का खुलकर समर्थन करते हुए कहा कि इन दिनों मसूरी शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है, जो कि मसूरी व मसूरीवासियों के हित में है।
Breaking: मंहगाई की मार! उत्तराखंड में सफर करना हुआ मंहगा
उन्होंने कहा है कि अव्यवस्थित अतिक्रमण के कारण आम नागरिको, स्कूली बच्चों व यहाँ आने वाले पर्यटकों का सडकों पर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया था। उन्होंने कहा कि शहर की इस समस्या को समझते हुए नगर पालिका द्वारा प्रशासन का पूरा सहयोग किया जा रहा है।
बड़ी खबर: शिक्षा विभाग में ट्रांसफ़र को लेकर जारी हुआ ये आदेश
नगर पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने अतिक्रमण हटाओ अभियान के विरोध में हो रही राजनीती के मद्देनजर एक विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि नगर पालिका द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान के शुरू होने से पहले ही चार पांच जगहों को वेंडर जोन के लिए चिन्हित किया जा चुका था।
बड़ी ख़बर: हेलंग में लोगों को पुलिस ने खदेड़ा! जानें वजह…
इसके बावजूद अतिक्रमण को लेकर कुछ लोगो द्वारा प्रभावित लोगो को गुमराह कर राजनीती रोटी सकने का काम किया जा रहा है, जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है। पालिकाध्यक्ष ने कहा कि यह हम सभी का शहर है और इसको व्यवस्थित रखने की जिम्मेदारी भी हम सभी की है।
अपडेट! उत्तराखंड में मौसम विभाग का रेड अलर्ट! जानें..
शहर की सभी सडकों पर अतिक्रमण की वजह से आम नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। साथ ही हर समय दुर्घटना का खतरा लगातार बढ़ रहा था। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण का हटाया जाना मसूरीवासियों के साथ ही अतिक्रमण हटाने से प्रभावित हुए लोगों के हित में भी है। क्योंकि पालिका का ध्येय मसूरी शहर की पहाड़ों की रानी वाली छवि वापस लाना है।
वहीं कहा कि जो लोग अतिक्रमण से प्रभावित हो रहे हैं पालिका द्वारा उनको व्यवस्थित तरीके से नियमानुसार रोजगार हेतु स्थान उपलब्ध करवाया जायेगा। यहीं कारण है कि नगर पालिका द्वारा इस अभियान के चलने से पहले ही वेंडर जोन बनाने के लिए भूमि चिन्हित की जा चुकी है। ताकि इससे प्रभावित पात्र लोगों को वेंडर जोन में विस्थापित किया जा सके।
उन्होंने प्रभावित होने वालों से अनुरोध किया हैै कि वह किसी प्रकार के बहकावे में नहीं आयें व किसी प्रकार की राजनीति का शिकार होने से बचें। उन्होंने आश्वस्त किया कि पालिका द्वारा उनको विस्थापित करने का पूरा प्रयास किया जायेगा।