उत्तराखंड

पालिकाध्यक्ष ने SDM को पत्र भेज कर मसूरी स्थित नालों पर हुए अतिक्रमण व अवैध अध्यासन को अवमुक्त कराने की मांग

The Municipal President sent a letter to the SDM demanding to release the encroachment and illegal studies on the drains in Mussoorie

रिपोर्ट/ सतीश कुमार : नगर पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने एसडीएम को पत्र भेज कर मसूरी स्थित नालों पर हुए अतिक्रमण व अवैध अध्यासन को अवमुक्त कराने की मांग की है। उन्होंने पत्र में कहा कि पालिका ने जनहित में नालों की सफाई करवायी, जिसमें यह पाया गया कि पालिका व लोकनिर्माण विभाग के कुछ नालों पर अतिक्रमण किया गया है।

बंद कर दिया गया है या उनका रूख मोड़ दिया गया है जिसके कारण बरसात में पानी सड़कों पर बहता है जिससे रोड क्षतिग्रस्त हो रही है, घरों व दुकानों को नुकसान हो रहा है। वहीं जनता को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।

जिसमें लाइब्रेरी अशोका होटल के समीप नाला, पिक्चर पैलेस ड्राइवइन व नटराज होटल के समीप नाला, मसूरी गल्र्स से एलिस्पेथ जाने वाला नाला, होटल बसंत पैलेस व बड़ा मोड़ के समीप होटल हार्ड राॅक का नाला, बार्लोगंज बाजार के समीप नाला, हेंपटन कोर्ट स्कूल को जाने वाला नाला, स्प्रिंग रोड मोती लाल नेहरू व हरनाम सिंह रोड का नाला, व कैमल्स बैक रोड माउंट रोज के समीप का नाला। उन्होंने इन नालों का भौंतिक चिन्हीकरण कर नालों पर हुए अतिक्रमण को हटाने ने निर्देश देने की मांग की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button