
देहरादून। खाद्य नागरिक आपूर्ति व उपभोक्ता मामले की मंत्री रेखा आर्या ने आज विधानसभा में अपात्र को ना, पात्र को हां अभियान के तहत प्रेस कांफ्रेंस कर अभी तक राज्य में सरेंडर कार्डों की जानकरी दी। रेखा आर्य ने बताया कि अब तक इस योजना के तहत राज्य में 58,374 कार्ड धारकों ने स्वेच्छा से सरेंडर किया है जो कि अपने आप मे बड़ी उपलब्धि है।
6 वर्ष पूर्व युवक की पथरों से कुचल कर हत्या! 2 लोगों को उम्रकैद
उन्होंने बताया कि अभी तक राज्य में जाने अनजाने में अपात्र राशनकार्ड धारक मुफ्त राशन का फायदा उठा रहे थे । लेकिन अब पात्रों तक ये राशन पहुंचने का काम राज्य सरकार करने जा रही है। उन्होंने कहा कि ये पहला अभियान है जिसमें जनता का सकारात्मक रुख देखने को मिला है।
चार धाम यात्रा से जुड़ी बड़ी खबर पुलिस ने की ये सख्ती
उन्होंने बताया कि PHH, SFY, और अन्त्योदय कार्ड धारकों में जिलेवार कई लोगों ने अपने कार्ड स्वेच्छा से सरेंडर किया है। सरकार ने 31 मई तक की कार्ड सरेन्डर करने की तिथि को आगे बढ़ाते हुए अब 30 जून कर दिया है क्योंकि ज्यादा से ज्यादा लोग स्वेच्छा से सरेंडर कर रहे थे।
Breaking:- केंद्र सरकार ने उत्तराखंड के IAS कैडर को लेकर लिया बड़ा फैसला
मंत्री जी ने आगे बताया कि खाद्य सचिव को उन्होंने निर्देशित कर दिया है कि सरेंडर कार्डों को अब पात्रों को जिनकी आय 15,000 से कम है, के बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दें ।