उत्तराखंडवीडियो

शांतिपुरी क्षेत्र में अवैध रूप से मिट्टी का खनन जोरों पर

The same thing to be seen here is how long the administration takes action on this business or not.

किच्छा से मुकेश कुमार की रिपोर्ट: किच्छा विधानसभा क्षेत्र के पंन्तनगर थाना अन्तर्गत शांतिपुरी क्षेत्र में अवैध रूप से मिट्टी का खनन जोरों पर चल रहा है। सब कुछ पुलिस व प्रशासन के नाक के नीचे हो रहा है लेकिन प्रशासनिक अमला शांत बैठा हुआ है यहा शांतिपुरी क्षेत्र के तीन नम्बर व चार नम्बर क्षेत्रों में जेसीबी व डम्पर लगा कर खनन माफिया शासन के दिशा निर्देशो की धज्जियां उड़ा रहे है।

Click this Video…देखिए

https://youtube.com/shorts/laLlVsc14-4?feature=share

शुक्रवार को होगी धामी कैबिनेट बैठक! इन प्रस्तावों पर हो सकती है चर्चा

वही मिट्टी से लदे डम्पर शांतिपुरी से निकलकर खुलेआम लालकुआ से होते हुए हल्द्वानी कि जा रहे है लेकिन प्रशासन बेखबर है लोगों कि शिकायत के बाद भी कार्रवाई न होने से खनन माफियाओं के हौसले बुलंदी पर है इधर इसी अवैध खनन के कारोबार को लेकर गोलियां भी चल चुकी है जिससे वाबजूद प्रशासन खमौश है लगता है स्थानीय प्रशासन किसी बड़ी घटना के इंतजार में है।

अद्भुत नज़ारा: देखें जब लोगों के सामने आपस में भिड़े दो विशालकाय सांप

बता दें कि किच्छा विधानसभा क्षेत्र के पन्तनगर थाना अन्तर्गत शांतिपुरी क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर धड़ल्ले से मिट्टी खनन का कारोबार चल रहा है यहा खनन के लिए दिये गए पट्टों से खुलेआम मट्टी खोदी जा रही है लेकिन इसके बावजूद भी राजस्व विभाग जानकर भी अंजान बना बैठा हुआ है लोगों कि माने तो शांतिपुरी के तीन नम्बर व चार नम्बर सहित अन्य कई स्थानों पर मिट्टी खनन का कारोबार किया जा रहा है।

लालकुआं: अधिवक्ता से मारपीट मामले में दरोगा को SSP ने किया निलंबित

दिन और रात मिट्टी से भरे डम्पर बेरोकटोक धड़ल्ले से दौड़ रहे हैं जिसकी वजह से आसपास के रहने वाले लोगों को खास परेशानियों का सामना करना पड़ता है तो वही सरकार को लाखों रूपये के राजस्व का नुकसान भी हो रहा है। इन खनन माफियाओं को ना तो पुलिस का डर है ना ही प्रशासन का डर है। इस खनन में सत्ताधारी नेताओं के साथ साथ स्थानीय प्रशासन कि मिलीभगत भी बताई जा रहीी।

वही स्थानीय प्रशासन जानते हुए भी अनजान बना हुआ है क्योंकि प्रशासन की मिलीभगत से ही शांतिपुरी क्षेत्र में मिट्टी खनन माफियाओं के हौसले बुलंद है दिन में ही मिट्टी खनन का कारोबार शुरू हो जाता हैं। वही देखने वाली बात यहा होगी कि प्रशासन इस कारोबार पर कब तक कारवाई करता है या नहीं।?

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button