उत्तराखंड
उत्तराखंड: गम में तब्दील बारात की खुशियां! खाई गिरा वाहन! 5 की मौत
Uttarakhand: The happiness of the procession turned into sorrow! Vehicle dropped in the ditch! 5 dead

procession turned into sorrow! Vehicle dropped in the ditch! 5 dead
उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में हादसा के मामले सामने आ रहे हैं। प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्र से बेहद दुखद खबर सामने आ रही है पौड़ी जनपद के चाकीसैन तहसील अंतर्गत स्योली तल्ली व स्योलि मल्ली के बीच एक मैक्स वाहन खाई गिर गया। इस हादसे में पांच लोगो की मौत हो गई, जबकि चार व्यक्ति घायल हो गए।
बड़ी ख़बर: एकशन! दो और IFS अधिकारियों पर गिरेगी गाज
आपदा कंट्रोल रूम के अनुसार, दुर्घटना आज शाम करीब छह बजे की है। मैक्स वाहन से बराती शादी समारोह से वापस लौट रहे थे। इस दौरान मैक्स वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। इस हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए।
बड़ी ख़बर: इस्तीफे की अफवाहों पर भड़के प्रीतम सिंह! लेंगे ये सख्त एक्शन