
डोईवाला (आशीष यादव) :- डोईवाला विधानसभा के जीवन वाला मे आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व राज्यमंत्री व अखिल भारतीय पंचायत परिषद के संयोजक मनीष कुमार नागपाल ने कहा कि 2022 में कांग्रेस की सरकार बनेगी क्योंकि राज्य की भाजपा सरकार से आमजन त्रस्त हो चुका है। इन की जनविरोधी नीतियों के कारण पूरे प्रदेश की जनता आज इस बात को लेकर बता रही है कि उसने भाजपा को क्यों वोट दिया होगा।
इनके कार्यकाल में महंगाई चरम पर पहुंच गई है बेरोजगार सड़कों पर धक्के खा रहे हैं शिक्षित होने के बाद भी उन्हें रोजगार नहीं मिल रहा है और सरकार रोजगार पर रोज झूठे बयान दे देकर प्रदेश की जनता व युवाओं को गुमराह करने में लगी हुई है स्वास्थ सुविधाओं का बुरा हाल हो रखा है शिक्षा के मंदिरों की स्थिति बद से बदतर हो गई है।
डोईवाला क्षेत्र के सरकारी स्कूलों का हाल बहुत ही बुरा रखा है कहीं छत नहीं है कहीं शौचालय नहीं है बच्चों के भविष्य के साथ सरकार खिलवाड़ कर रही है किसानों को समय पर खाद उर्वरक व अन्य जरूरत का सामान नहीं मिल रहा है जिसके कारण वह खेती ढंग से नहीं कर पा रहे हैं l एक मुख्यमंत्री व केंद्रीय मंत्री देने के बाद भी क्षेत्र का विकास नहीं हो पाया है। संपूर्ण जिम्मेदारी इन चुने हुए प्रतिनिधियों की है जिसमें यह विफल रहे हैं l
मनीष ने क्षेत्रीय जनता आह्वान किया कि वह आने वाले समय में कांग्रेस की सरकार बनाएं और इस जनविरोधी सरकार को विदा करें l बैठक का संचालन गौतम कुमार ने किया। बैठक के संयोजक पंकज नेगी ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को जिताने की अपील करी l
कार्यक्रम में मुख्य रूप से शिवम सती तुषार गुप्ता मनिंदर नेगी शिवम गोदियाल लक्ष्मण, सुनील कुमार, राम साहनी, नीतीश, आशीष, विशाल कुमार, विपिन, सुनील, विनीत, आशुतोष, संदीप शर्मा,मोहित, भगत सिंह, राजीव, भगवती देवी, आरती नेगी, वैभव आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे