बड़ी ख़बर : सैकड़ों लोगों ने की एसडीएम से मुलाकात

बड़ी ख़बर : सैकड़ों लोगों ने की एसडीएम से मुलाकात
रिपोर्टर, गौरव गुप्ता, पन्तनगर/लालकुआं-पन्तनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बसी आधा दर्जन से अधिक काॅलोनियो को वन विभाग एवं पीडब्ल्यूडी द्वारा जारी किए गए खाली करने के नोटिस को लेकर आज सैकड़ों लोगों ने भाजपा अनुसूचित मोर्चा के जिलाध्यक्ष महेंद्र बाल्मीकि की अगुवाई में किच्छा के पूर्व विधायक राजेश शुक्ला के आवास पर पहुंचकर उनसे मुलाकात की जिसके बाद पुर्व विधायक राजेश शुक्ला के नेतृत्व एक शिष्टमंडल ने उपजिलाधिकारी से मिलकर प्रशासन द्वारा कि गई कार्रवाई को गलत बताते हुए लोगों को ना उजाड़ने की मांग कि।
ब्रेकिंग : मंत्री रेखा आर्या ने अधिकारियों को लगाई फटकार
बताते चलें कि राज्य सरकार के निर्देश पर वन विभाग और पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा लगातार अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान को लेकर वन विभाग द्वारा पन्तनगर थाना क्षेत्र की बर्षो पुरानी आधा दर्जन से अधिक कालौनीवासियों के लोगों को घर खाली करने के नोटिस चस्पा किए थे जिसको लेकर लोगों में भारी आक्रोश व्यक्त है इसी के चलते आज भाजपा अनुसूचित मोर्चा के जिलाध्यक्ष महेंद्र बाल्मीकि कि अगुवाई में कालौनियो के सैकड़ों लोगों ने किच्छा के पूर्व विधायक राजेश शुक्ला के आवास पर पहुंचकर मामले से अवगत कराया जिससे बाद पूर्व विधायक राजेश के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने उपजिलाधिकारी से मुलाकात की।
साथ ही उन्होंने वन विभाग द्वारा की जा रही कार्रवाई का विरोध जताते हुए कहा कि वन विभाग लोगों को अतिक्रमण के नाम बेवजह लोगों को परेशान कर रहा है जो किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
ब्रेकिंग : यहां अचानक सीढ़ियों पर फिसला CM धामी का पॉव तो गिर..
इधर भाजपा अनुसूचित मोर्चा के जिलाध्यक्ष महेंद्र बाल्मीकि ने कहा कि आज उन्होंने पुर्व विधायक राजेश शुक्ला के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी से मुलाकात की जिसमें उन्होंने कहा कि पुरे मामले से उन्हें अवगत कराया है साथ ही उनके द्वारा उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
इसके अलावा उन्होंने कहा कि जल्द ही पुर्व विधायक राजेश शुक्ला के नेतृत्व में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की जायेगी जिसमें उन्हें पुरे मामले से अवगत कराया जायेगा।