
Dehradun SSP took big action! Eight policemen fell on
देहरादून : एसएसपी दलीप सिंह कुँवर ने देर रात बड़ा एक्शन लिया है. एसएसपी दलीप सिंह कुमार ने देर रात 8 पुलिसकर्मियों को खनन की शिकायतों के बाद लाइन हाजिर किया।
बड़ी खबर : गैरसैंण ! यहां धारा 144 लागू..
बता दें कि विकासनगर कोतवाली से 6, सहसपुर थाने से 1, सेलाकुई से 1 पुलिसकर्मी को एसएसपी ने लाइन हाजिर किया। देर रात ही सभी को पुलिस लाइन में आमद कराने के सख्त निर्देश एसएसपी ने दिए थे।
सेना के जवान पर महिला ने लगाया धोखे से शादी करने का आरोप! मुकदमा दर्ज
बता दे कि एसएसपी को लगातार शिकायतें मिल रही थी कि पछवादून क्षेत्र में खनन हो रहा है और पुलिस की इसमे संलिप्तता है। लगातार मिल रही खनन की शिकायतों पर एसएसपी ने कड़ा एक्शन लिया।
ब्रेकिंग : धामी मंत्रिमंडल की बैठक आज! इन प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर..
पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा 02 पुलिसकर्मियों को निलम्बित तथा 08 पुलिस आरक्षियों को किया गया लाइन हाजिर।
देर रात्रि पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा ड्यूटी में लापरवाही बरतने व अनुशासनहीनता पर 02 पुलिसकर्मियों को निलम्बित तथा 08 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया गया है।
निलंबित पुलिस कर्मी
1- अपर उप निरीक्षक खंजन लाल, यातायात पुलिस
2- कां0 अजय बिष्ट, पुलिस लाइन देहरादून
इनको किया लाइन हाजिर
कॉन्स्टेबल त्रेपन सिंह विकासनगर
कॉन्स्टेबल रविंद्र चौहान विकासनगर
कांस्टेबल रजनीश विकासनगर
कांस्टेबल मोहन विकासनगर
कांस्टेबल मोनू विकास नगर
कांस्टेबल गणेश विकासनगर
कांस्टेबल मुकेश पुरी सहसपुर
कांस्टेबल इरशाद सेलाकुई