
पैरोल पर छूटकर आया अभियुक्त, चोरी किए गये 4 मोबाईल फोन के साथ गिरफ्तार
देहरादून: 25 अगस्त को कृष्ण कुमार यादव पुत्र राम शब्द यादव निवासी मनकपुरा जिला गोंडा हाल dt5 कंपाउंड रेलवे स्टेशन देहरादून द्वारा सूचना दी गई कि अज्ञात चोर द्वारा उसके कमरे से रेडमी 9 ए नीले रंग का मोबाइल फोन किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया है।
कोतवाली नगर पर मुकदमा अपराध संख्या 394/2021 धारा 380 आईपीसी के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया तथा विवेचना एस आई पंकज कुमार के सुपुर्द की गई। उक्त चोरी के संबंध में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर महोदय द्वारा पुलिस टीमें गठित कर अभियुक्त की गिरफ्तारी के संबंध में निर्देश दिए गए।
पुलिस टीमो द्वारा घटनास्थल के आसपास लगे लगभग 200 सीसीटीवी कैमरा को चेक किया गया तो पाया कि उक्त हुलिए से मिलता जुलता चोर राहुल उर्फ पेप्सी उर्फ इंडिया पूर्व में भी चोरी के अपराध में जेल जा चुका है। पुलिस टीमों द्वारा उक्त राहुल उस इंडिया के संबंध में जानकारी करने का लगातार प्रयास किया जा रहा था, कि कल 26/8/21 को अभियुक्त को मद्रासी कॉलोनी थाना कोतवाली नगर से 19:20 गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को माननीय न्यायालय मे पेश किया जा रहा है!
पूछताछ मे प्रकाश में आया कि अभियुक्त विगत 2 माह से कोई कार्य नहीं कर रहा है और रहता है तथा नशेड़ी किस्म का है जो चोरी कर बरामद सामान को औने पौने दामों मे बेचकर अपनी नशे की लत को पूरा करता है। अभियुक्त से उक्त चोरी में गए मोबाइल रेडमी 9 ब्लू रंग के अलावा तीन अन्य मोबाइल भी बरामद हुए हैं जिस के संबंध में जानकारी की जा रही है।
इस दौरान पुलिस टीम में उप निरीक्षक पंकज कुमार थाना कोतवाली नगर देहरादून, कांस्टेबल गौरव थाना कोतवाली नगर देहरादून मौजूद रहे।