उत्तराखंड

कार्रवाई! देहरादून ट्रैफिक पुलिस सख्त! 60 वाहनों का चालान

Action! Dehradun traffic police strict! Invoice of 60 vehicles..

Action! Dehradun traffic police strict! Invoice of 60 vehicles..

देहरादून: राजधाानीदेहरादून से बड़ी खबर सामने आ रही है। आईएसबीटी क्षेत्र के अंतर्गत बेतरतीब और मार्ग पर अनावश्यक रूप से खड़ी की गई रोडवेज की बसों सहित 15 बसों और 45 अन्य चौपहिया वाहनों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई है। यातायात पुलिस द्वारा आईएसबीटी पर इस तरह का अभियान आगे भी जारी रहेगा।

ओडिशा ट्रेन हादसा “कुचले हुए परिवार, पटरियां खून से सनी”: बचने वाले शख्स ने बयां किया घटनास्थल का मंजर

आपको बता दें कि आईएसबीटी राजधानी का एक प्रमुख स्थल है जहां पर अलग-अलग प्रदेशों से आने वाले सैलानियों के वाहनों के गुजरने का एक प्रमुख मार्ग है। विभिन्न माध्यमों से प्राप्त शिकायतों के क्रम में एसपी ट्रैफिक के निर्देश के अनुसार यातायात पुलिस टीम द्वारा आईएसबीटी के पास मार्ग में अनावश्यक खड़ी होनी वाली 15 बसों और 45 अन्य चौपहिया वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

दुःखद! उत्तराखंड: यहां सड़क हादसे में BJP नेता की दर्दनाक मौत

दरअसल राजधानी देहरादून की ट्रैफिक व्यवस्था को ये वाहन चालक की मनमानी के कारण राजधानी के लोगों के साथ ही बाहर से आने वाले यात्रियों को भी घंटों जाम के झाम में फंसना पड़ता था। आईएसबीटी में इस प्रकार बेतरतीब वाहनों के खड़े होने की शिकायतें बहुत दिनों से प्राप्त हो रही थी। जिस पर यातायात पुलिस द्वारा विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई।

ओडिशा में रेल दुर्घटना: 233 की मौत! 900 से ज्यादा घायल! कई ट्रेन कैंसिल! यहां देखें सूची

एसपी ट्रैफिक अक्षय कोंडे ने बताया कि आईएसबीटी क्षेत्र अंतर्गत यह कार्रवाई जारी रहेगी। इसलिए सभी वाहन चालकों से अपील है कि अपने वाहनों को निर्धारित स्थल पर ही खड़ा करें। साथ ही शहर भर में यातायात को सुगम बनाने के लिए यातायात पुलिस द्वारा वाहनों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की जाती है। पुलिस द्वारा सभी से बार बार अपील की जाती है कि सभी अपने वाहन पार्किंग में खड़ा करें, जिससे राजधानी देहरादून में सड़क पर जाम की स्थिति न बने।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button