
देहरादून- उत्तराखंड मौसम विभाग ने 1 जुलाई से 5 जुलाई तक मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग ने चार जुलाई तक राज्य के अधिकांश जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। चार जुलाई के बाद राज्य में बारिश में तेजी आने का पूर्वानुमान है।
Gov.Job Uttrakhand:- सरकारी भर्ती को लेकर बड़े निर्देश
मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक एक जुलाई को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़, नैनीताल, देहरादून जिलों में कहीं कहीं भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है।
बड़ी ख़बर: उत्तराखंड- इन विभागों के कर्मचारियों की छुट्टी पर लगी रोक
मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक दो, तीन व चार जुलाई को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, देहरादून, टिहरी, बागेश्वर, पिथौरागढ़, उधमसिंहनगर व चम्पावत जिले में कहीं कहीं भारी बारिश का यलो अलर्ट रहेगा।
उत्तराखंड मेंं बिजली दाम को लेकर बड़ी अपडेट! UPCL को झटका
गौर हो कि उत्तराखंड मौसम विभाग ने 1 जुलाई से 5 जुलाई तक मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है, जिसके मुताबिक 1 जुलाई से लेकर 4 जुलाई तक राज्य के पर्वतीय और मैदानी क्षेत्रों में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बरसात गर्जना के साथ हो सकती है। जबकि 5 जुलाई को भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
दून SSP ने वीडियो बनाने वाले सिपाही को किया निलंबित
मौसम विभाग के जनपद स्तरीय पूर्वानुमान में दी गई चेतावनी के मुताबिक 5 जुलाई को नैनीताल, देहरादून, बागेश्वर जनपदों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है, जबकि टिहरी, पौड़ी, चंपावत और पिथौरागढ़ में भारी वर्षा होने की संभावना जताई गई है।