उत्तराखंड
प्रशासन ने सीमांत नीति घाटी में पहुंचाई दवाइयां

प्रशासन ने सीमांत नीति घाटी में पहुंचाई दवाइयां
जोशीमठ। सीमांत क्षेत्र नीति घाटी मै विगत कई दिनों से राष्ट्रीय राजमार्ग बंद है। जिससे वहां के लोगों को प्रशासन द्वारा राहत सामग्री हवाई सेवा द्वारा उपलब्ध कराई जा रही है। प्रशासन द्वारा रविवार को नीति घाटी के सीमांत गांवों में आवश्यक दवाइयों की पूर्ति की गई। मेडिकल स्टाफ को जरूरी दवाइयों के साथ हेलिकॉप्टर से भेजा गया। साथ ही पीएचसी मलारी में भी आवश्यक दवाओं की पूर्ति की गई।
नीति बार्डर हाईवे तमक के पास भारी भूस्खलन से बाधित हुआ है। बीआरओ हाईवे खोलने मे जुटा है। जल्द ही यहां पर वाहनो की आवाजाही के लिए भी मार्ग को सुचारू कर लिया जाएगा। क्षेत्र में इधर उधर फंसे लोगों को पूर्व में ही हैलीकॉप्टर तथा वैकल्पिक पैदल मार्ग से रेस्क्यू कर लिया गया था। यहां पर वैकल्पिक मार्ग से भी आवाजाही की जा रही है।