उत्तराखंड

हिंसक वन्यजीवों की आवाजाही के बीच अंधेरे में ट्यूबवेल नाके, ग्रामीणों में रोष

हिंसक वन्यजीवों की आवाजाही के बीच अंधेरे में ट्यूबवेल नाके, ग्रामीणों में रोष।

गंगापुर कबड़वाल में सोलर लाइट न लगने का आरोप, शिकायतें दर्ज—कार्रवाई शून्य।

लालकुआं।

विकासखंड हल्द्वानी की ग्राम पंचायत गंगापुर कबड़वाल में मूलभूत सुविधाओं की अनदेखी को लेकर ग्रामीणों में नाराजगी बढ़ती जा रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि पेयजल आपूर्ति से जुड़े सिंचाई ट्यूबवेल नाकों पर अब तक सोलर लाइटें नहीं लगाई गई हैं, जबकि इस समस्या को वर्षों से पंचायत के संज्ञान में लाया जा रहा है।

ग्रामीणों के अनुसार, रात्रि के समय ट्यूबवेल क्षेत्रों में घना अंधेरा रहता है, जिससे पानी लगाने जाने वाले काश्तकारों को भारी जोखिम उठाना पड़ता है। अंधेरे के कारण गिरने और चोटिल होने की घटनाएं भी सामने आ चुकी हैं। इसके साथ ही, ग्राम पंचायत क्षेत्र के वन सीमा से सटे होने के कारण रात के समय हिंसक वन्यजीवों की आवाजाही बनी रहती है, जिससे किसी बड़ी अनहोनी की आशंका लगातार बनी हुई है।

स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि इस मुद्दे को कई बार ग्राम पंचायत बैठकों में उठाया गया और पंचायत रजिस्टर में शिकायतें भी दर्ज कराई गईं, लेकिन इसके बावजूद न तो सोलर लाइटें लगाई गईं और न ही कोई ठोस कार्रवाई की गई। ग्रामीणों ने पंचायत की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया कि चुनाव के दौरान कुछ चुनिंदा स्थानों पर बिना विधिवत प्रस्ताव के सोलर लाइटें लगाई गईं, जबकि वास्तविक आवश्यकता वाले ट्यूबवेल नाके आज भी अंधेरे में पड़े हैं। इससे पंचायत स्तर पर मनमानी और भेदभाव के आरोप लग रहे हैं।

ग्रामीणों की मांग है कि

ट्यूबवेल नाकों पर तत्काल सोलर लाइटें स्थापित की जाएं,

पंचायत रिकॉर्ड में दर्ज शिकायतों की समयबद्ध समीक्षा हो,

और बिना प्रस्ताव कराए गए कार्यों की निष्पक्ष जांच कर जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जाए।

ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र समाधान नहीं किया गया, तो वे सामूहिक रूप से प्रशासन के समक्ष अपनी बात रखने को मजबूर होंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button