उत्तराखंड

गणतंत्र दिवस पर दुग्ध संघ व प्रेस क्लब का संगम

गणतंत्र दिवस पर दुग्ध संघ व प्रेस क्लब का संगम, मुकेश बोरा व बीसी भट्ट द्वारा शॉल ओढ़ाकर किया सम्मानित एवं केक कटवाकर मनाया गया प्रतिनिधी का जन्मदिन

रिपोर्टर गौरव गुप्ता। लालकुआँ

नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड में 26 जनवरी, 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर कार्यक्रम हर्षोल्लास, उत्साह और देशभक्ति के वातावरण में गरिमामय रूप से संपन्न हुआ। ध्वजारोहण एवं राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रमों के उपरांत दुग्ध संघ परिसर में एक विशेष और आत्मीय क्षण तब जुड़ गया, जब संघ के अध्यक्ष प्रतिनिधि का जन्मदिन भी सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाया गया, जिससे यह अवसर और भी यादगार बन गया।

इस अवसर पर दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा ने प्रतिनिधि को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया तथा केक कटवाकर जन्मदिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस जैसे राष्ट्रीय पर्व पर किसी सहयोगी का जन्मदिन मनाया जाना गर्व और प्रसन्नता का विषय है। यह दिन हमें कर्तव्य, समर्पण और सेवा भाव की प्रेरणा देता है। उन्होंने प्रतिनिधि के कार्यों की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य एवं उत्तम स्वास्थ्य की कामना की।

जन्मदिन समारोह में दुग्ध संघ के सामान्य प्रबंधक अनुराग शर्मा, प्रशासन/विपणन प्रभारी संजय सिंह भाकुनी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगणों ने अध्यक्ष प्रतिनिधि को शुभकामनाएं एवं बधाई दी।

आजादी के पावन पर्व पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रेस क्लब अध्यक्ष बीसी भट्ट ने प्रेस क्लब में केक कटवाकर जन्मदिवस को यादगार बनाया। उन्होंने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ऐसे आयोजन संगठन में आपसी भाईचारे, सहयोग और सकारात्मक वातावरण को मजबूत करते हैं।

साथ ही उन्होंने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए लोकतांत्रिक मूल्यों को आत्मसात करने का संदेश दिया। उत्तराखंड श्रमजीवी यूनियन के पत्रकार एवं मीडिया प्रभारी को उत्तराखंड के अन्य जिलों के पत्रकारों ने एवं सामाजिक संगठन , नगर व क्षेत्रवासियों ने भी शुभकामनाएं दी

इस अवसर पर राजेश नेगी, प्रकाश जोशी, दीप जोशी, ओपी अग्निहोत्री, अजय उप्रेती, मोहन जोशी, रमाकांत पंत, मुन्ना अंसारी, शैलेन्द्र कुमार, संजीव शर्मा, सचिन गुप्ता उमर अंसारी एजाज अंसारी सर्वेश कुमार गंगवार मनोज कांडपाल अनिल कुमार कनौजिया पंकज दीक्षित ,राहुल प्रजापति ,भुवन रूपाली मुकेश कुमार गौरव गुप्ता संजीव कुमार मीणा सचिन गुप्ता उमर अंसारी दिनेश पांडे ऐजाज अंसारी सर्वेश कुमार गंगवार मनोज कांडपाल अनिल कुमार कनौजिया पंकज दीक्षित राहुल प्रजापति जीवन गोस्वामी सहित अनेको गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button