उत्तराखंड

लालकुआँ एनयूजेआई के नगर कार्यालय में धूमधाम से मनाया गया 77 वां गणतंत्र दिवस,तिरंगे को दी सलामी

लालकुआँ एनयूजेआई के नगर कार्यालय में धूमधाम से मनाया गया 77 वां गणतंत्र दिवस,तिरंगे को दी सलामी।

रिपोर्टर गौरव गुप्ता। लालकुआँ

लालकुआँ में गणतंत्र दिवस की 77 वीं वर्षगांठ पर नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट (इडिया) उत्तराखण्ड (एनयूजेआई) लालकुआँ ईकाई के नगर कार्यालय में तिरंगा फहराया गया। यह कार्यक्रम यूनियन के अध्यक्ष मुकेश कुमार के नेतृत्व में किया गया, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे क्षेत्रीय पूर्ति निरीक्षक मोहित कठायत एवं सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया ।

इसके बाद यूनियन के सभी सदस्यों ने राष्ट्रगान के साथ ही तिरंगे को सलामी दी। साथ ही ध्वजारोहण के बाद उपस्थित पत्रकारों ने अपने-अपने विचार साझा किए और गणतंत्र दिवस के महत्व पर चर्चा की। इधर यूनियन के अध्यक्ष व सभी सदस्यों ने सभी शहीद वीर जवानों को नमन किया व श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस मौके पर क्षेत्रीय पूर्ति निरीक्षक मोहित कठायत ने कहा कि आज देश के अमर शहीद बलिदानियों को नमन करने का दिन है। जिन्होंने देश को आजाद कराने में अपने प्राणों की आहूती दी और देश को आजादी दिलायी। उन्होंने सभी वीर शहीदों को नमन करते हुए कहा कि हमें अपनी जिम्मेदारियो का स्मरण करते रहना चाहिए तथा जो भी जिम्मेदारी हमको मिली है उसका पूरी निष्ठा, ईमानदारी के साथ सतत् निवर्हन करना चाहिए। उन्होंने सभी को शुभकामनाएं दी है।

इधर सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती ने कहा कि 26 जनवरी भारतीय इतिहास का स्वर्णिम दिन है, जो संविधान, लोकतंत्र और देश की एकता का प्रतीक है। यह पर्व हमें अपने कर्तव्यों और जिम्मेदारियों की भी याद दिलाता है।

इस अवसर पर नगर काग्रेस अध्यक्ष भुवन पाडे,विनोद अग्रवाल, उदयवीर सिंह,अनूप भाटिया, गौरव गुप्ता, दिनेश पाडे, जफर अंसारी, मजाहिर खान, सोनू बत्रा, प्रकाश कुमार, भुवन बिष्ट, सईद अहमद, जवैद खान, अजय सक्सेना सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button