उत्तराखंडस्वास्थ्य

Global AYUSH Summit & Awards 2026 में डॉ.D.C पसबोला Ayush Legend Award 2026 से सम्मानित

Global AYUSH Summit & Awards 2026 में डॉ० प्रो० डी० सी० पसबोला को Ayush Legend Award 2026 से सम्मानित किया गया।

संजीवनी हैल्थकेयर सोसाइटी, प्रयागराज, उत्तर प्रदेश द्वारा किया गया कार्यक्रम का आयोजन।

देहरादून: 25 जनवरी 2026, रविवार। संजीवनी हैल्थ केयर सोसाइटी, प्रयागराज, उत्तर प्रदेश द्वारा होटल Sinclaires, सिलीगुड़ी, पं० बंगाल में तीन‌ दिवसीय Global AYUSH Summit & Awards 2026 कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें आयुष मेडिसिन एवं हैल्थ अवेयरनेस के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले देश-विदेश के विख्यात आयुष चिकित्सकों को सम्मानित किया गया।

इसी क्रम में आयुष चिकित्सा के क्षेत्र में एवं‌ आयुष के प्रति जागरूकता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु डॉ० प्रो० डी० सी० पसबोला को Ayush Legend Award 2026 से सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर संजीवनी हैल्थ केयर सोसाइटी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर श्रवण शुक्ला उपस्थित रहे। सम्मिट होस्ट डॉ पंकज रहे। साथ ही इस अवसर पर डॉ आनन्द चतुर्वेदी, डॉ ए के द्विवेदी, डॉ कमलेन्द्र त्यागी, डॉ विकास सिंघल आदि अतिथि उपस्थित रहे। डॉ विकास सिंघल, डॉ एस पी डे, डॉ शिबांशु शेखर आचार्य, डॉ ए के द्विवेदी, डॉ कमलेन्द्र त्यागी, डॉ प्रभात त्यागी, डॉ प्रकाश बरनवाल, डॉ ओबेदुल्ला हाशमी, डॉ शिवानी सूद, डॉ एंडी जीवन राव, डॉ सुनील रघुनाथ पाटिल के द्वारा साइंटिफिक सेशन कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त किए गए।

उत्तराखंड एवं आयुष विभाग का नाम रोशन‌ करने पर डॉ० पसबोला को इस अवसर पर सभी शुभचिंतकों द्वारा शुभकामनाएं प्रदान की जा रही है।

विशेष: डॉ० प्रो० डी० सी० पसबोला उत्तराखंड राज्य में आयुष विभाग में आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button