राम मंदिर स्थापना दिवस पर राज प्लाजा एसोसिएशन द्वारा भव्य कार्यक्रम, प्रसाद वितरण

देहरादून : राम मंदिर स्थापना दिवस पर राज प्लाजा एसोसिएशन द्वारा भव्य कार्यक्रम, प्रसाद वितरण किया गया। राम मंदिर स्थापना दिवस के अवसर पर राज प्लाजा एसोसिएशन द्वारा राजपुर रोड स्थित राज प्लाजा परिसर में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में राम दरबार की विधिवत पूजा-अर्चना की गई तथा श्रद्धालुओं को फल, छोले और हलवे का प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव थापर ने कहा कि राम मंदिर करोड़ों भारतीयों की आस्था का प्रतीक है और यह हमें सत्य, मर्यादा व सेवा के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि समाज में प्रेम, भाईचारा और आपसी सौहार्द बनाए रखना ही भगवान श्रीराम के आदर्शों का सच्चा अनुसरण है।
कार्यक्रम में कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव थापर, एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक नारंग, नंद किशोर, नवीन कटारिया, रोहित, माधव, बलबीर सिंह व एसोसिएशन के अन्य पदाधिकारियों ने भाग लिया और सभी ने मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाया। उन्होंने कहा कि ऐसे धार्मिक व सामाजिक आयोजन समाज में आपसी भाईचारा, सद्भाव और सकारात्मक सोच को मजबूत करते हैं।





