धौरा डाम मार्ग पर वन विभाग का बड़ा शिकंजा, जलौनी लकड़ी के साथ बाइक सवार तस्कर गिरफ्तार

धौरा डाम मार्ग पर वन सुरक्षा दल की बड़ी कार्रवाई, जलौनी लकड़ी के साथ बाइक सवार दबोचा।
हल्द्वानी तराई पूर्वी वन प्रभाग, हल्द्वानी में अवैध वन उपज तस्करी के खिलाफ वन विभाग की मुहिम लगातार तेज हो रही है। इसी क्रम में बुधवार को प्रभागीय वनाधिकारी तराई पूर्वी वन प्रभाग, हल्द्वानी एवं उप प्रभागीय वनाधिकारी गौला के दिशा-निर्देशन में वन सुरक्षा दल ने धौरा डाम मोटर मार्ग पर एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया।
वन सुरक्षा दल ने मोटरसाइकिल संख्या UK 06 AX 9664 को रोककर जांच की, जिसमें वाहन पर अवैध रूप से लादी गई वन उपज जलौनी लकड़ी बरामद हुई। पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने स्वीकार किया कि वह उक्त प्रकाष्ठ को इमलीघाट जंगल से लाकर ले जा रहा था।
बरामद वन उपज एवं वाहन को अग्रिम विधिक कार्रवाई हेतु डौली रेंज अंतर्गत धौरा डाम बैरियर पर डौली रेंज के सुपुर्द कर दिया गया है। वन विभाग द्वारा अभियुक्त के विरुद्ध वन अधिनियम के तहत आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
एस.ओ.जी. प्रभारी नवीन सिंह रैकवाल ने बताया कि “वन उपज की अवैध तस्करी को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। तराई पूर्वी वन प्रभाग क्षेत्र में लगातार गश्त और चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। आज की कार्रवाई इसी का परिणाम है। आगे भी ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई जारी रहेगी।”
इस कार्रवाई में वन सुरक्षा दल की टीम में इधर टीम में एस.ओ.जी. प्रभारी नवीन सिंह रैकवाल के अलावा वन दरोगा दिनेश चंद्र पंत, वन दरोगा
कृष्ण चंद्र शर्मा, वन दरोगा प्रकाश चंद्र तिवारी ,वन आरक्षी लित सिंह बिष्ट एवं वाहन चालक चंदन सिंह बेदी मौजूद रहे। वही वन विभाग के अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि अवैध कटान और तस्करी के खिलाफ अभियान आगे भी इसी तरह सख्ती से जारी रहेगा।



