पीपलेश्वर मंदिर में भोग अर्पण से हुआ माघी खिचड़ी भोग कार्यक्रम का शुभारंभ

पीपलेश्वर मंदिर में भोग अर्पण से हुआ माघी खिचड़ी भोग कार्यक्रम का शुभारंभ!
एनयूजेआई लालकुआं इकाई का खिचड़ी भोग बना श्रद्धा का केंद्र!
लालकुआं।
पवित्र माघ माह की पुण्य बेला में नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स इंडिया (एनयूजेआई) की लालकुआं इकाई द्वारा आयोजित खिचड़ी भोग कार्यक्रम ने नगर को भक्ति, सेवा और सौहार्द के रंग में रंग दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रदेश संरक्षक संजय तलवार एवं प्रदेश सचिव प्रमोद बमेटा और इकाई अध्यक्ष मुकेश कुमार द्वारा पीपलेश्वर मंदिर में भगवान को भोग अर्पण कर किया गया, जिसके उपरांत विधिवत खिचड़ी भोग वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ।
इस अवसर पर विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, समाजसेवी एवं सैकड़ों क्षेत्रवासियों ने प्रसाद स्वरूप खिचड़ी ग्रहण कर पुण्य लाभ अर्जित किया। आयोजन स्थल पर श्रद्धा और सामाजिक एकता का अनुपम दृश्य देखने को मिला।
प्रदेश संरक्षक संजय तलवार ने कहा—
“माघ माह सेवा, त्याग और तप का प्रतीक है। ऐसे आयोजनों से न केवल हमारी आध्यात्मिक परंपराएं सुदृढ़ होती हैं, बल्कि समाज में आपसी भाईचारे और सकारात्मक ऊर्जा का संचार भी होता है। पत्रकार समाज को जोड़ने का कार्य करता है और एनयूजेआई इसी भावना के साथ कार्य कर रही है।
प्रदेश सचिव प्रमोद बमेटा ने कहा—
“एनयूजेआई का उद्देश्य केवल पत्रकारों के हितों की रक्षा करना ही नहीं, बल्कि समाज के सांस्कृतिक और आध्यात्मिक मूल्यों को संरक्षित करना भी है। ऐसे आयोजन समाज को एक सूत्र में बांधने का कार्य करते हैं।”
वही इकाई अध्यक्ष मुकेश कुमार ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पत्रकार यूनियन द्वारा किया गया यह आयोजन आध्यात्मिक परंपराओं को सहेजने और समाज को जोड़ने की दिशा में एक सार्थक पहल है।
इधर पूर्व विधायक नवीन दुम्का, कांग्रेस के युवा नेता हेमवती नंदन दुर्गापाल, कनिष्ठ प्रमुख कमल भंडारी,कांग्रेस अनुसूचित मोर्चा के जिलाध्यक्ष इंदर पाल आर्य ,नगर काग्रेंस अध्यक्ष भुवन पाड़े,वरिष्ठ कांग्रेसी कुंदन मेहता, लक्ष्मण धपोला, पवन चौहान,समेत कार्यक्रम में पहुंचे विभिन्न राजनैतिक दलों के नेताओं व समाजसेवियों और क्षेत्रवासियों ने पत्रकार यूनियन के इस आयोजन की मुक्तकंठ से सराहना की और इसे सामाजिक समरसता का प्रतीक बताया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से ईकाई के संरक्षक विनोद अग्रवाल, गौरव गुप्ता, सोनू बत्रा,जफर अंसारी, धर्मन्द्र आर्य, मजाहिर खान,समाजसेवी खजान त्रिपाठी,डॉ कुलदीप सिंह,हिमांशु डौबी,भुवन बिष्ट,सभास हेमंत पाडे सहित कई लोग मौजूद थे।



