बसुकेदार में तीन दिवसीय मकरायणी मेले के दूसरे दिन भी सभी विघालय व महिला मंगल दल द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया

बसुकेदार में तीन दिवसीय मकरायणी मेले के दूसरे दिन भी सभी विघालय व महिला मंगल दल द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया
हरीश चन्द्र ऊखीमठ
खबर है रुद्रप्रयाग जिले व तहसील बसुकेदार से आपको बता दें कि बसुकेदार में तीन दिवसीय मकरायणी मेले का शुभारंभ दिनांक 12 जनवरी से किया गया वहीं मेला समिति के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह पड़ियार ने बताया कि यह मेला बहुत पौराणिक व धार्मिक मेला कही वर्षों से किया जा रहा है
अध्यक्ष ने कहा कि मेला का उद्घाटन 12 जनवरी को केदारनाथ विधायक आशा नोटियाल द्वारा किया वहीं मेला 12 जनवरी से 14 जनवरी तक किया जाएगा जिसमें क्षेत्र के राजकीय इण्टर कालेज बसुकेदार, उच्च प्राथमिक विद्यालय बसुकेदार, प्राथमिक विद्यालय बसुकेदार, दुर्गा चिल्ड्रेन ऐकडमी कौशलपुर, महिला मंगल दल अरखुड, व विभिन्न विघालयों व महिला मंगल दलों के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम किया जाएगा जिसमें जीतू बगडवाल नृत्य और कही कार्यक्रम किया जाएगा बता दें कि मकरायणी मेले के दूसरे दिन भी विभिन्न विघालयों और महिला मंगल दल द्वारा रंगारंग कार्यक्रम किया गया वहीं दूसरे दिन मेले के बतौर मुख्य अतिथि विजय सिंह बिष्ट रिटायर फौज के जवान ने शिरकत करते हुए कहा कि इस प्रकार के मेले होने से क्षेत्र में प्यार और भाई चारा बढ़ता है उन्होंने कहा कि यह मेला हमारा पौराणिक धार्मिक व हर मकरायणी पर्व पर यह मेला किया जाता है वहीं मेला में मंच संचालन सूर्दशन सिंह भण्डारी द्वारा किया गया इस मौके पर कमेटी के उपाध्यक्ष पुष्कर दंत गौड, कोषाध्यक्ष भगवती प्रसाद भट्ट, सचिव शिव चरण भंडारी, प्रचार प्रसार मंत्री पत्रकार भानु भट्ट पूर्व प्रधान बासुदेव चमौला, व समस्त मकरायणी मेला समिति बसुकेदार का अहम योगदान रहा






