उत्तराखंड

दुग्ध उत्पादकों की गोष्ठी में अप्रैल से पहले दूध के दाम बढ़ाने का आश्वासन- मुकेशबोरा

दुग्ध उत्पादकों की गोष्ठी में अप्रैल से पहले दूध के दाम बढ़ाने का आश्वासन- मुकेशबोरा

रिपोर्ट गौरव गुप्ता।

आँचल दुग्ध संघ की गोष्ठी में बोले मुकेश बोरा, दुग्ध उत्पादकों के हित सर्वोपरि

चोरगलिया में जुटे 300 से अधिक दुग्ध उत्पादक, मूल्य वृद्धि व योजनाओं की दी जानकारी

महिला दुग्ध उत्पादकों की भागीदारी होगी और मजबूत, आँचल दुग्ध संघ का संकल्प

लालकुआँ नैनीताल आँचल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड के तत्वावधान में चोरगलिया में दुग्ध उत्पादकों की एक महत्वपूर्ण गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता ज्येष्ठ जिला पंचायत सदस्य एवं पूर्व ब्लॉक प्रमुख चिंतामणि चुफाल ने की, जबकि करन गंगोला विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

 

गोष्ठी में दुग्ध उत्पादकों की समस्याओं, दुग्ध मूल्य वृद्धि तथा संघ की विभिन्न योजनाओं पर को सुना गया इस अवसर पर अध्यक्ष मुकेश बोरा ने दुग्ध उत्पादकों को आश्वस्त करते हुए कहा कि सर्दी के मौसम की समाप्ति के बाद अप्रैल माह से पूर्व दूध के मूल्य में वृद्धि की जाएगी, जिस पर शीघ्र ही बोर्ड बैठक में निर्णय लिया जाएगा।

दुग्ध संघ के अधिकारियों ने उत्पादकों को संघ की योजनाओं, विपणन व्यवस्था और गुणवत्ता मानकों की जानकारी दी। गोष्ठी में 300 से अधिक दुग्ध उत्पादकों एवं महिला दुग्ध उत्पादकों ने प्रतिभाग किया। महिला दुग्ध उत्पादकों ने अपनी समस्याएं अध्यक्ष के समक्ष रखीं, जिन्हें गंभीरता से सुनते हुए उनके समाधान का आश्वासन दिया गया।

अध्यक्ष मुकेश बोरा ने अपने संबोधन में कहा कि आँचल दुग्ध संघ दुग्ध उत्पादकों के हितों की रक्षा के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि पशुओं की सर्पदंश अथवा अन्य कारणों से मृत्यु होने पर संघ द्वारा मुआवजा प्रदान किया जाएगा, जिससे किसानों को आर्थिक संबल मिलेगा।

उन्होंने कहा कि गुणवत्ता युक्त दुग्ध उत्पादन, समयबद्ध भुगतान और पारदर्शी व्यवस्था संघ की पहचान है। महिला दुग्ध उत्पादकों की भागीदारी को और अधिक सशक्त किया जाएगा तथा पशु आहार, पशु स्वास्थ्य सेवाओं और विपणन व्यवस्था को और बेहतर बनाया जाएगा।

गोष्ठी के दौरान दुग्ध संग्रहण, पशु आहार, पशु स्वास्थ्य एवं दुग्ध उत्पादन बढ़ाने से संबंधित महत्वपूर्ण सुझाव भी साझा किए गए। कार्यक्रम का संचालन पूरन चंद्र मिश्रा ने किया।

इस अवसर पर संचालक मंडल सदस्य दीपा रैकवाल, गोविंद सिंह मेहता, सामान्य प्रबन्धक अनुराग शर्मा, प्रशासन/विपणन प्रभारी संजय सिंह भाकुनी, पी एंड आई सुभाष बाबू, एएच रमेश मेहता, विपिन तिवाड़ी, अवशीतन केंद्र प्रभारी शांति कोरंगा, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अर्जुन बिष्ट, बलवंत सिंह मेहता, ग्राम प्रधान गजेंद्र प्रसाद, ज्योति चोसाली, गीता बुधानी सहित बड़ी संख्या में ग्राम पंचायत सदस्य, दुग्ध उत्पादक, सहकारी समिति के पदाधिकारी एवं दुग्ध संघ के कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button