उत्तराखंड

बिंदुखत्ता उत्तरायणी कौतिक 2026 का विधिवत शुभारंभ, खेल प्रतियोगिताओं से शुरू हुआ मेला

बिंदुखत्ता उत्तरायणी कौतिक का विधिवत शुभारंभ

रिपोर्टर, गौरव गुप्ता 

लालकुआं, जनता इंटर कॉलेज मेला मैदान, बिंदुखत्ता में सोमवार को पांच दिवसीय उत्तरायणी कौतिक एवं मेला का विधिवत शुभारंभ हो गया। यह पारंपरिक मेला 16 जनवरी तक चलेगा। उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक डॉ. मोहन सिंह विष्ट की धर्मपत्नी चंद्रिका बिष्ट ने दीप प्रज्वलित कर किया। मेले के पहले दिन क्षेत्रीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं और स्थानीय खिलाड़ियों ने कबड्डी व वॉलीबॉल प्रतियोगिताओं में उत्साहपूर्वक भाग लिया। कबड्डी प्रतियोगिता के नतीजे।

बालक जूनियर वर्ग में एसकेएम बॉयज प्रथम, सिद्धांत सरस्वती एकेडमी द्वितीय और एमएपी स्कूल तृतीय स्थान पर रहा। बालक सीनियर वर्ग में एसकेएम ने प्रथम, एसडी एकेडमी ने द्वितीय तथा बिंदुखत्ता पायलट ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिका जूनियर वर्ग में सिद्धांत सरस्वती एकेडमी प्रथम और आदर्श इंटर कॉलेज द्वितीय रहा। बालिका सीनियर वर्ग में एसकेएम गर्ल्स ने प्रथम तथा स्कॉलर हेवन ने द्वितीय स्थान हासिल किया। वॉलीबॉल में शांतिपुरी ने किया कमाल।

कबड्डी के बाद आयोजित वॉलीबॉल प्रतियोगिता में कुल 13 टीमों ने प्रतिभाग किया। पहले दिन के खेलों के बाद 6 टीमें क्वार्टर फाइनल में पहुंच गईं, जबकि शांतिपुरी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सीधे सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।

बड़ी संख्या में रहे गणमान्य उपस्थित
खेल प्रतियोगिताओं के दौरान मेला समिति के संरक्षक देवी दत्त पांडे, प्रबंधक प्रभात पाल, मेला अधिकारी अजय गर्बयाल, सचिव प्रेम दानू, कोषाध्यक्ष नवीन पपोला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रमोद कॉलोनी, उपाध्यक्ष पुष्कर दानू, उपसचिव विजय सामंत, मीडिया प्रभारी विपिन जोशी सहित प्रकाश मिश्रा, शिवराज बिष्ट, रणजीत मेहरा, संजय टाकूली, जीवन रावत, के. सुंदर सिंह खनका, कमलेश पाठक, इंदर सिंह पनेरी, भागीरथी दानू, चेतन पांडे, अनीता गोस्वामी, शेर सिंह दानू, अमित दानू व बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

बॉक्स

आगे होंगे ये कार्यक्रम

मेला समिति अध्यक्ष दीप चंद्र जोशी ने बताया कि 12 व 13 जनवरी को विद्यालयों के बीच विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। वहीं 14 से 16 जनवरी तक लोकनृत्य एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। समापन दिवस 16 जनवरी को आयोजित स्टार नाइट में लोक गायक माया उपाध्याय, जितेंद्र तोमक्याल, अमित बाबू गोस्वामी, शेर सिंह दानू और चेतन पांडे सहित अन्य कलाकार प्रस्तुतियां देंगे।

फोटो परिचय- वॉलीबॉल का फीता काटकर उत्तरायणी कौतिक 2026 का शुभारंभ करती विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट की धर्मपत्नी चंद्रिका बिष्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button