धारदार हथियार से जानलेवा हमला करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

रिपोर्टर गौरव गुप्ता। लालकुआं
09.01.2026 को पीडित/वादी मुकदमा खीम सिंह बिष्ट निवासी –हल्दूचौड के द्वारा थाना लालकुआँ में मय परिजनो के उपस्थित थाना आकर एक किता तहरीर वावत
वादी के ऑफिस के भीतर जाकर एक युवक जो आशीर्वाद काम्पलेक्श हल्दूचौड में जिम ट्रेनर है के द्वारा धारदार हथियार से जानलेवा हमला करने के सम्बन्ध में दाखिल की । उक्त घटना की सूचना उच्चाधिकारीगंणो को देते हुये दाखिला तहरीर के आधार पर कोतवाली लालकुआँ में अन्तर्गत धारा- 110/352/351(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया ।
मुकदमे की विवेचना उ0नि0 शंकर नयाल के सुपुर्द की गयी ।
मुकदमा उपरोक्त में अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा दिये आदेशो के क्रम में मनोज कत्याल एस.पी. सिटी हल्द्वानी के निर्देशन, दीपशिखा अग्रवाल क्षेत्राधिकारी लालकुआँ के पर्यवेक्षण व ब्रजमोहन सिंह राणा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआँ के कुशल नेतृत्व में लालकुआं पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये कुछ ही घण्टो के अन्दर अभियुक्त युवराज सिंह तोमर पुत्र दिनेश सिंह तोमर निवासी ग्राम शाहपुर त0 फतेहपुर थाना बड्डुपुर जिला बाराबंकी उ0प्र0 हाँल निवासी केयर आँफ देवेन्द्र सिंह के घर नियर आशीर्वाद काम्पलेक्स हल्दूचौड़ लालकुआं जिला नैनीताल उम्र- 32 वर्ष को गिरफ्तार कर अभियुक्त की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त पाटल व अभियुक्त की मोटर साईकिल को कब्जे पुलिस लिया गया तथा मुकदमा उपरोक्त में धारा 4/25 आर्मस एक्ट की बढोत्तरी की गयी।
बाद गिरफ्तारी अभियुक्त को नियमानुसार न्या0 के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
गिरफ्तारी टीमः-
उ0नि0 शंकर नयाल
कानि0 570 गुरमेज सिंह
कानि0 160 मनीष कुमार



