उत्तराखंड

रुद्रप्रयाग में रुद्रनाथ महोत्सव 2026 का रंगारंग एवं भव्य शुभारंभ

रुद्रप्रयाग में रुद्रनाथ महोत्सव 2026 का रंगारंग एवं भव्य शुभारंभ

7 से 13 जनवरी 2026 तक आयोजित होगा शीतकालीन रुद्रनाथ महोत्सव

जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर सांस्कृतिक रैली का किया शुभारंभ

हरीश चन्द्र ऊखीमठ

जनपद रुद्रप्रयाग के पौराणिक, आध्यात्मिक एवं ऐतिहासिक रुद्रनाथ महोत्सव 2026 का आज भव्य एवं उत्साहपूर्ण शुभारंभ जिलाधिकारी प्रतीक जैन द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। इस अवसर पर नगर क्षेत्र में आयोजित भव्य सांस्कृतिक रैली ने जनमानस का विशेष ध्यान आकर्षित किया।

महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर आयोजित रैली पेट्रोल पंप तिराहा से प्रारंभ होकर गुलाबराय मैदान तक निकाली गई। रैली में बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राएं, महिला मंगल दल, युवा मंगल दल, स्थानीय कलाकार एवं आम नागरिकों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। रैली के माध्यम से उत्तराखंड की समृद्ध लोक संस्कृति, पारंपरिक परिधानों एवं सांस्कृतिक विरासत की मनमोहक झलक देखने को मिली।

रैली के दौरान ढोल-दमाऊ, रणसिंगा एवं मसकबीन जैसे पारंपरिक वाद्य यंत्रों की मधुर धुनों पर आकर्षक सांस्कृतिक झांकियां प्रस्तुत की गईं। इन झांकियों में भगवान शिव के रुद्र अवतार सहित जनपद की आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक परंपराओं का सजीव चित्रण किया गया, जो दर्शकों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहा।

इस अवसर पर जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने कहा कि रुद्रप्रयाग नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत आयोजित यह रुद्रनाथ महोत्सव 7 से 13 जनवरी 2026 तक गुलाबराय मैदान में आयोजित किया जाएगा, जिसे शीतकालीन महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में शीतकालीन यात्रा के अंतर्गत बड़ी संख्या में पर्यटक जनपद में पहुंच रहे हैं तथा उच्च हिमालयी क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी के कारण भी पर्यटकों की संख्या में वृद्धि हुई है।

जिलाधिकारी ने कहा कि इसी को ध्यान में रखते हुए रुद्रनाथ महोत्सव को शीतकालीन पर्यटन से जोड़कर आयोजित किया गया है, ताकि पर्यटकों को जनपद की लोक संस्कृति, धार्मिक एवं आध्यात्मिक महत्व से परिचित कराया जा सके। उन्होंने बताया कि महोत्सव के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा लगाए जाने वाले स्टॉलों के माध्यम से केंद्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी तथा पात्र लाभार्थियों को योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा।

उन्होंने रैली की सराहना करते हुए कहा कि छात्र-छात्राओं, महिलाओं, स्थानीय कलाकारों एवं नागरिकों की व्यापक सहभागिता से महोत्सव का शुभारंभ अत्यंत भव्य एवं सफल रहा है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि आगामी सात दिनों तक यह महोत्सव पर्यटकों एवं स्थानीय नागरिकों के लिए उत्साह, संस्कृति और आनंद का केंद्र बना रहेगा।

कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष रुद्रप्रयाग संतोष रावत, मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र सिंह रावत, उप जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग सोहन सिंह सैनी, स्थानीय जनप्रतिनिधि, अन्य अधिकारी, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button