अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कालेज ऊखीमठ में विधायक चैम्पियनशिप ट्राफी 2025 -2026 का हुआ शुभारंभ

अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कालेज ऊखीमठ में विधायक चैम्पियनशिप ट्राफी 2025 -2026 का हुआ शुभारंभ
हरीश चन्द्र ऊखीमठ
खबर है ऊखीमठ ब्लॉक से आपको बता दें कि युवा कल्याण शिक्षा एवं खेल विभाग रूद्रप्रयाग द्वारा गुरुवार से विधान सभा स्तर पर विधानसभा स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता कार्यक्रम शुभारंभ किया गया।
वहीं खण्ड विकास अधिकारी ऊखीमठ अनुष्का ने बताया कि विधानसभा स्तरीय खेल महाकुंभ 2025 के विधायक चैम्पियनशिप ट्राफी का 7 जनवरी 2026 से अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कालेज ऊखीमठ के मैदान में शुभारंभ हो गया है वहीं विधायक चैम्पियनशिप ट्राफी 2025 के बतौर मुख्य अतिथि केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल द्वारा कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया।
विधायक आशा नोटियाल ने सभी केदारनाथ विधानसभा से आये हुए विभिन्न न्याय पंचायतो के प्रतिभागी छात्र छात्राओं को बधाई व शुभकामनाएं दी उन्होंने कहा कि छात्र छात्राओं को पढाई के साथ खेल खेलना भी बहुत जरूरी है वहीं जिला पंचायत सदस्य त्रियुगीनारायण वार्ड अमित मैखडी ने कहा कि खेल हमारे जीवन में बहुत जरूरी है।
जिसके लिए उन्होंने सभी प्रतिभागी छात्रों को बहुत बहुत बधाई व शुभकामनाएं दी वहीं विधायक चैम्पियनशिप ट्राफी 2025 कार्यक्रम में विभिन्न विघालयों के छात्र छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
वहीं क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी सुश्री ज्योति ने बताया कि यह प्रतियोगिता 7 जनवरी से 10 जनवरी 2026 तक चलेगी जिसमें आज अण्डर -19 बालक एथलेटिक्स कबड्डी, खो-खो मुर्गाझपट सीधे विधानसभा स्तर पर वॉलीबॉल पिटठू, प्रतियोगिता होगी जिसमें न्याय पंचायत मंनसूना, न्याय पंचायत चन्द्रापुरी, उछाढुग्गी, ल्वारा, परकण्डी, सतेराखाल, मेकोटी, चोपता, भीरी, गुप्तकाशी, फाटा, के सभी छात्र छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया वहीं क्रिडा प्रबंधक सरोप सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता में किसी भी न्याय पंचायत के छात्र छात्राओं द्वारा प्रथम स्थान पर 500 रूपये, द्वितीय स्थान पर 400 व तृतीय स्थान पर 300 रूपये का नगद पुरस्कार दिया जाएगा।
बताया कि जिस न्याय पंचायत के ज्यादा अंक आयेगे उसको विधायक आशा नोटियाल द्वारा 1 लाख रुपए का नगद पुरस्कार दिया जाएगा इस मौके पर कार्यक्रम में मंच संचालन खेल प्रशिक्षक चन्द्रमोहन उखियाल द्वारा किया गया।
इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष ऊखीमठ कुब्जा धरवाण, नगर पंचायत अध्यक्ष गुप्तकाशी विशेस्वरी देवी, सुमन जमलोकी, जेष्ठ प्रमुख राकेश नेगी, कनिष्ठ प्रमुख प्रदीप त्रिवेदी, प्रधान मदन भट्ट, जिला युवा कल्याण अधिकारी जोशी, शिव सिंह नेगी, विपिन्न रावत, कुलदीप नेगी, पंकज भारत जौशी प्रभारी थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह चौहान, चौकी प्रभारी चोपता सतीश शाह, पंकज आर्या, जगदीश, जीतेन्द्र नेगी, राकेश लाल, सोन्दीप, समेत उपस्थित रहे।







