लालकुआँ NH-109 पर सड़क हादसे में तेंदुए की मौत, अज्ञात वाहन चालक पर मुकदमा दर्ज

रिपोर्टर गौरव गुप्ता।
लालकुआँ राष्ट्रीय राजमार्ग 109 पर कल देर रात हुए सड़क हादसे में तेंदुए की मौत के मामले ने वन विभाग को अलर्ट मोड में ला दिया है। विभाग ने घटना को गंभीर मानते हुए अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया है और मामले की जांच तेज कर दी गई है।
डिविजनल फ़ॉरेस्ट ऑफिसर यू.सी. तिवारी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पूरे घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि वन्यजीवों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और ऐसे मामलों में किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।
वहीं रेंजर ललित जोशी ने बताया कि घटनास्थल से जुटाए गए शारीरिक और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जांच आगे बढ़ाई जा रही है। अज्ञात वाहन की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज, चश्मदीदों के बयान एवं अन्य तकनीकी साधनों का सहारा लिया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि तेंदुए का पोस्टमार्टम कराया गया है और रिपोर्ट मिलने के बाद कार्रवाई और तेज की जाएगी।
वन विभाग ने राजमार्ग से गुजरने वाले वाहन चालकों से अपील की है कि वन क्षेत्रों में गति सीमा का पालन करें और सावधानी बरतें, ताकि वन्यजीवों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। विभाग का कहना है कि जल्द ही आरोपी वाहन चालक की पहचान कर उसे कानून के दायरे में लाया जाएगा।



