युवा कल्याण विभाग द्वारा बुधवार से 4 दिवसीय विधायक चैम्पियनशिप ट्राफी खेल महाकुंभ का आयोजन

युवा कल्याण विभाग द्वारा बुधवार से 4 दिवसीय विधायक चैम्पियनशिप ट्राफी खेल महाकुंभ का आयोजन किया जाएगा
हरीश चन्द्र ऊखीमठ
खबर है ऊखीमठ ब्लॉक से आपको बता दें कि युवा कल्याण शिक्षा एवं खेल विभाग रूद्रप्रयाग द्वारा बुधवार से विधान सभा स्तर पर विधानसभा स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता कार्यक्रम आयोजन किया जाएगा।
वहीं खण्ड विकास अधिकारी ऊखीमठ अनुष्का ने बताया कि विधानसभा स्तरीय खेल महाकुंभ 2025 के विधायक चैम्पियनशिप ट्राफी का शुभारंभ 7 जनवरी 2026 से अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कालेज ऊखीमठ के मैदान किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि जिसका उद्घाटन केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल द्वारा किया जाएगा। वहीं यह प्रतियोगिता 7 जनवरी से 10 जनवरी 2026 तक चलेगी जिसमें 7 जनवरी को अण्डर -19 बालक एथलेटिक्स कबड्डी, खो-खो मुर्गाझपट सीधे विधानसभा स्तर पर वॉलीबॉल पिटठू,
8 जनवरी को अण्डर -14 बालक एथलेटिक्स कबड्डी, खो-खो मुर्गाझपट सीधे विधानसभा स्तर पर वॉलीबॉल पिटठू,
9 जनवरी को अण्डर – 19 बालिका, अण्डर -14 बालिका एथलेटिक्स कबड्डी, खो-खो मुर्गाझपट सीधे विधानसभा स्तर पर वॉलीबॉल पिटठू,
10 जनवरी को अण्डर -14 बालक/ बालिका, व अण्डर – 19 बालक बालिका शेष प्रतियोगिता एवं समापन समारोह कार्यक्रम होगा।
इस मौके पर क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी सुश्री ज्योति, खेल प्रशिक्षक चन्द्रमोहन उखियाल ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहे सभी छात्र छात्राओं को अगवत कराया कि वे सही समय पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराये।





