राजकीय इण्टर कालेज दैडा का 7 दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का हुआ समापन

राजकीय इण्टर कालेज दैडा का 7 दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का हुआ समापन
हरीश चन्द्र ऊखीमठ
खबर है ऊखीमठ ब्लॉक से आपको बता दें कि मंगलवार को राजकीय इंटर कॉलेज दैडा का 7 दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का हुआ समापन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अध्यक्ष चक्रधर प्रसाद शैव ने बताया कि यह राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर 1 जनवरी से राजकीय जूनियर हाईस्कूल करोखी में लगाया गया था।
जिसमें 7 दिनों तक राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छात्र छात्राओं द्वारा राजकीय जूनियर हाईस्कूल करोखी के विभिन्न क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाया गया साथ ही नशा मुक्ति अभियान और समापन समारोह के अवसर पर छात्रों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम और नुक्कड़ नाटक भाषण प्रतियोगिता की गई इस मौके पर कार्यक्रम के बतौर मुख्य कुलदीप रावत की प्रतिनिधि आरती शैव, ग्राम प्रधान करोखी श्रीमती गीता देवी, प्रधान दैडा प्रेम सिंह नेगी, जिला पंचायत सदस्य परकण्डी वार्ड प्रिती पुष्पवान ने राष्ट्रीय सेवा योजना के सभी छात्र छात्राओं को 7 दिवसीय शिविर के सुन्दर आयोजन पर बधाई व शुभकामनाएं दी।
उन्होंने कहा कि शिक्षा हमारी जीवन की सबसे पहली सीढ़ी है जिससे हम अपने जीवन की शुरुआत करते हैं फिर चाहे किसी भी क्षेत्र में हो इसके साथ स्वच्छता अभियान और नशा मुक्ति अभियान रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ पढाई करना भी बहुत जरूरी है इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता डाक्टर कैलाश पुष्पवान, सहायक कार्यक्रम अधिकारी, प्रदीप बगवाड़ी, पंकज रावत, महिला मंगल दल अध्यक्ष कल्पेश्वरी देवी, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष गौरव भट्ट, के साथ समस्त छात्र छात्रा मौजूद रहे।








