गुरुवार को सिंगोली भटवारी जल विद्युत परियोजना के कुंड बैराज से सभी गेटों से छोड़ा जाएगा पानी

गुरुवार को सिंगोली भटवारी जल विद्युत परियोजना के कुंड बैराज से सभी गेटों से पानी छोड़ा जाएगा प्रबंधन मकरन्द जौशी
हरीश चन्द्र ऊखीमठ
खबर है ऊखीमठ ब्लॉक से आपको बता दें कि 08, जनवरी , 2026 गुरुवार को सिंगोली भटवारी जल विद्युत परियोजना के कुंड बैराज से सुबह 09:00 बजे से लेकर दोपहर 03:00 बजे तक सभी गेटों से पानी छोड़ा जाएगा l
वहीं प्रबंधन मकरन्द जौशी ने बताया कि यहां लगाए गए रेडीयल गेट्स की maintenance ओर सिल्ट फ्लैशिंग हेतु ऐसा किया जाना अति आवश्यक है। जिस वजह से मंदाकिनी नदी का जल स्तर एवं जल प्रवाह और अधिक बढ़ेगा l
उन्होंने सभी नदी के आसपास रह रहे लोगों को इस विषय में हमारे द्वारा सचेत किया जाता है, कि वे लोग ना ही तो स्वयं तथा ना ही अपने मवेशियों को नदी की ओर जाने दें वही खनन कार्य कर रही संस्था या व्यक्ति जो नदी क्षेत्र में मशीनों या जानवरों का प्रयोग कर रहे हैं, वे भी इस संदेश का संज्ञान लेते हुए स्वयं एवं अपनी मशीनों/जानवरों को सुबह 09:00 बजे से लेकर दोपहर 03:00 बजे तक नदी क्षेत्र से दूर रखें l



