स्वास्थ्य

Breaking: केंद्र ने राज्यों के लिए जारी की एडवाइजरी

Breaking: Center issued advisory for states

Breaking: Center issued advisory for states

नई दिल्ली: देश में एक बार फिर कोविड-19 और मौसमी इन्फ्लुएंजा के मामले बढ़ने लगे हैं। केंद्र सरकार ने कोविड, इंफ्लुएंजा और श्वसन संबंधी गंभीर रोगों पर कड़ी नजर रखने को कहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शनिवार को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को लिखे एक पत्र में कहा है कि कोविड और इंफ्लुएंजा के लक्षण समान हैं और प्रारंभिक निदान भी समान है। इस बीच सरकार अस्पतालों की तैयारियों का जायजा लेने के लिए 10 और 11 अप्रैल को राष्ट्रव्यापी मॉक ड्रिल की योजना बना रही है।

इसे लेकर केंद्र सरकार ने एडवाइजरी जारी की है। इसमें कहा गया है कि सभी जिलों के सार्वजनिक और निजी दोनों क्षेत्रों की स्वास्थ्य इकाइयां इस मॉकड्रिल में भाग लेंगे। एडवाइजरी में यह भी कहा गया है कि 27 मार्च को होने वाली वर्चुअल मीटिंग में मॉक ड्रिल के सटीक विवरण के बारे में राज्यों को जानकारी दी जाएगी।

इन राज्यों में कोरोना के अधिकांश मामले
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण और ICMR के महानिदेशक डॉ राजीव बहल द्वारा जारी की गई एडवाइजरी में यह भी कहा गया है कि फरवरी के मध्य से देश में COVID-19 मामलों में क्रमिक लेकिन निरंतर वृद्धि देखी जा रही है। इस समय, देश में अधिकांश कोरोना मामले केरल (26.4 प्रतिशत), महाराष्ट्र (21.7 प्रतिशत), गुजरात (13.9 प्रतिशत), कर्नाटक (8.6 प्रतिशत) और तमिलनाडु (6.3 प्रतिशत) जैसे कुछ राज्यों द्वारा रिपोर्ट किए जा रहे हैं।

टेस्टिंग को बढ़ावा देने का भी दिया निर्देश
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) द्वारा शनिवार को जारी एक संयुक्त एडवाइजरी में कहा गया है कि पिछले कई हफ्तों में कुछ राज्यों में COVID-19 की टेस्टिंग में गिरावट आई है। साथ ही यह भी पाया गया है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा निर्धारित मानकों की तुलना में वर्तमान में परीक्षण स्तर अपर्याप्त हैं। इसको देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और ICMR ने सभी राज्यों को कोरोना जांच में बढ़ावा देने और लक्षणों की जानकारी देने के लिए भी कहा है।

दरअसल, पिछले 24 घंटे में 1590 लोगों में संक्रमण की पुष्टि की गई है। इस दौरान छह संक्रमितों की मौत भी हुई है। 146 दिनों में यह कोरोना के एक दिन का सबसे अधिक केस है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, पिछले पांच हफ्तों में देश में संक्रमण के मामलों में नौ गुना तक बढ़ोतरी आई है। संक्रमण के बढ़ते जोखिम को देखते हुए मंत्रालय ने सभी राज्यों को सलाह दी कि वे कोविड से मुकाबले के लिए ‘चार टी’ (टेस्ट-ट्रैक-ट्रीट-टीकाकरण) और कोविड उपयुक्त व्यवहार के पालन पर विशेष ध्यान दें

देश में ओमिक्रॉन के XBB.1.16 सब-वैरिएंट को बढ़ते मामलों के लिए जिम्मेदार माना जा रहा है, इसकी संक्रामकता दर अन्य वैरिएंट्स की तुलना में अधिक है। इस नए वैरिएंट की इम्यून स्केप यानी की शरीर में बनी प्रतिरक्षा को चकमा देने की क्षमता इसे कई मामलों में चिंताकारक बनाती है। अलग-अलग राज्यों से भी संक्रमण के मामले में अचानक वृद्धि की खबरें हैं।

राष्ट्रीय प्रवक्ता आरुषि सुंद्रियाल के व्हाट्सएप स्टेटस ने बढ़ा दी कांग्रेस में गर्मा गर्मी

कोविड और इंफ्लुएंजा के मामलों पर नजर रखें सभी राज्य

मंत्रालय ने कहा है कि कोविड बचाव के मानकों के पालन के संबंध में आम जनता को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। स्वास्थ्य विभाग ने एडवाइजरी जारी करते हुए हुए कहा कि मौसम के बदलाव के साथ कोविड-19 तथा इंफ्लुएंजा के भी लक्षण मरीजों में देखे गए हैं। कोविड और इंफ्लुएंजा से बचाव‌ के लिए भीड़ वाले स्थानों पर जाने से बचना चाहिए और हवादार स्थानों पर रहना चाहिए। बार बार हाथ धोने चाहिए और खांसते एवं छींकते समय रुमाल का प्रयोग करना चाहिए। साथ ही मास्क का पूरी तरह से प्रयोग करने की भी बात कही है।

बड़ी ख़बर: अब सस्‍पेंड नहीं सीधे निरस्त होगा DL

मंत्रालय के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड संक्रमण के 1590 नए मामले सामने आए हैं और इसके साथ ही कुल संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 8601 हो गई है। कोविड संक्रमण की दर 1.33 प्रतिशत दर्ज की गई है।

ब्रेकिंग: PM मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक! मचा हड़कंप, Video… 

स्वास्थ्य विभाग के स्वास्थ्य सचिव डॉ. राजीव बहल एवं राजेश भूषण ने संयुक्त रूप से एडवाइजरी करते हुए कहां की फरवरी माह से लेकर मार्च माह के बीच कोरोना के संक्रमण में अचानक वृद्धि हुई है जिसके तहत केरला में 26. 4 %, महाराष्ट्र में 21.7 % .गुजरात में 13 .9% के साथ कर्नाटक में 8.7 %, तमिलनाडु में 6. 3 प्रतिशत कोरोना संक्रमण के मरीजों में बढ़ोतरी हुई है जबकि कुछ क्षेत्रों में इस संक्रमण से मौतों का भी ग्राफ सामने आया है।

ब्रेकिंग: उत्तराखंड सरकार ने यहां फ्रीज ज़ोन किया घोषित! पढ़ें..

10 और 11 अप्रैल को मॉक ड्रिल

केंद्र सरकार कोरोना वायरस को लेकर 10 और 11 अप्रैल को राष्ट्रीय स्तर पर मॉक ड्रिल का आयोजन करेगी। मॉक ड्रिल में आईसीयू बेड, मेडिकल इक्विपमेंट्स, ऑक्सीजन और मैनपावर की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों के साथ 27 मार्च को शाम 4:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एक बैठक बुलाई है। इसी बैठक में मॉक ड्रिल से संबंधित सारी जानकारी साझा की जाएगी।

कोरोना से जुड़े अहम तथ्य

भारत में एक दिन में कोविड-19 के 1,590 नए मामले सामने आए।
यह पिछले 146 दिन में सबसे अधिक हैं।
उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 8,601 हो गई है।
पिछले 24 घंटे में कोरोना से महाराष्ट्र में तीन और कर्नाटक, राजस्थान एवं उत्तराखंड से एक-एक मरीज की मौत हुई।
अब तक मृतक संख्या बढ़कर 5,30,824 हो गई है।
संक्रमण की दैनिक दर 1.33 फीसदी दर्ज की गई, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 1.23 फीसदी दर्ज की गई।
देश में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,47,02,257 हो गई है।
उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.02 फीसदी है।
कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले लोगों की दर 98.79 फीसदी दर्ज की गई।
संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,41,62,832 हो गई है।
मृत्यु दर 1.19 फीसदी है। देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 220.65 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं।

देखें एडवाइजरी…

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button