
उत्तराखंड: आयुर्वेद विभाग के दो चिकित्सा अधिकारियों डॉ० प्रो० डी० सी० पसबोला और डॉ० अजय चमोला को मिली “Fellowship In Ayurveda (FAIPU)”
डॉ० अंकिता नौटियाल को मिली Membership of National Association of Ayurvedic Medicine (MNAAM)
देहरादून: 28 दिसम्बर 2026, रविवार। एसोसिएशन ऑफ इंडियन प्राइवेट यूनिवर्सिटीज (AIPU), गाजियाबाद , उत्तर प्रदेश, भारत द्वारा आयुर्वेद विभाग, उत्तराखंड के दो काबिल आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारियों डॉ० प्रो० डी० सी० पसबोला और डॉ० अजय चमोला को “Fellowship In Ayurveda (FAIPU)” उपाधि सम्मान प्रदान किया गया है। जिसके डाइरेक्टर, फेलोशिप अफेयर्स – डॉ० सी० वेणुगोपाल राव एवं चीफ एक्जीक्यूटिव आफिसर – डॉ० नवीन अमन्ना हैं
यह सम्मान दोनों आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारियों को आयुर्वेद के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु प्रदान किया गया है।
साथ ही एइआपीयू द्वारा डॉ० अंकिता नौटियाल को भी आयुर्वेद एवं पंचकर्म चिकित्सा के क्षेत्र उत्कृष्ट कार्य हेतु “मेंबरशिप ऑफ नेशनल एसोसिएशन ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन (MNAAM)” प्रदान की गयी है।
इस अवसर पर सभी आयुर्वेद चिकित्सकों को समस्त परिजनों एवं शुभचिंतकों द्वारा शुभकामनाएं प्रदान की जा रही है।



