तुंगनाथ चोपता में कुडादान भवन पर अचानक आग लगने से पूरा कूड़ादान जल के राख

तुंगनाथ चोपता में कुडादान भवन पर अचानक आग लगने से पूरा कूड़ादान जल के राख विभागीय कार्यवाही निरंतर जारी
हरीश चन्द्र ऊखीमठ
खबर है ऊखीमठ ब्लॉक से आपको बता दें कि रविवार को लगभग 2,30 बजे तुंगनाथ चोपता में कूड़ेदान पर अचानक आग लगने से पूरा कूड़ादान जल के राख हो गया है बता दें कि कूड़ेदान में तुंगनाथ चोपता बाजार व अन्य कचरा जमा किया जाता था रविवार को अचानक आग लगने से पूरा कूड़ादान जल के राख हो गया है
वहीं वन क्षेत्राधिकारी विमल कुमार भट्ट ने बताया कि रविवार को अचानक कूड़ेदान पर आग लगने से कूड़ेदान का पूरे तरह जल गया है उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति ने भी यह आग लगाई होगी उस पर वन विभाग द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी जिसकी जांच निरंतर जारी रहेगी वहीं समन्धित व्यक्ति पड़ने पर उस फर पर कार्यवाही की जाएगी
भट्ट ने कहा कि आजकल केदारघाटी में भालू का आतंग मचा हुआ है ऐसे में इस प्रकार की आग लगने से भालू और नजदीकी आ सकते हैं जिसके लिए उन्होंने सभी क्षेत्रवासियों से अपील की कि व अनावश्यक इधर उधर न जाए केवल काम पड़ने पर ही इधर उधर जाए बीर सिंह बिष्ट वन दोरोगा, विदेश भट्ट, राज किरण सजवाण, णा मौजूद रहे





