उत्तराखंड

डॉ० डी० सी० पसबोला को मिला Pride Bharat Award 2025

डॉ० डी० सी० पसबोला को मिला Pride Bharat Award 2025

Insights Excellence Awards (IEA) द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मशहूर फिल्म अभिनेत्री एवं पूर्व राज्यसभा सांसद जया प्रदा चीफ गेस्ट रहीं।

देहरादून: 23 दिसम्बर 2025, मंगलवार। Insights Excellence Awards (IEA) द्वारा होटल DoubleTree by Hilton, अहमदाबाद, गुजरात में Pride Bharat Awards 2025 के शानदार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मशहूर फिल्म अभिनेत्री एवं पूर्व राज्यसभा सांसद जया प्रदा चीफ गेस्ट रहीं।

कार्यक्रम में उत्तराखंड राज्य से डॉ० प्रो० डी० सी० पसबोला को आयुर्वेद , योग एवं ध्यान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु Pride Bharat Awards 2025 प्रदान किया गया।

इस अवसर पर डॉ० पसबोला को शुभचिंतकों द्वारा शुभकामनाएं प्रदान की जा रही हैं।

डॉ०(प्रो०) डी० सी० पसबोला उत्तराखंड राज्य में आयुष विभाग के अन्तर्गत आयुष चिकित्सा अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। आयुर्वेद‌ विशेषज्ञ के साथ साथ ही वह एक सफल एनसीडी रिवर्सल एक्सपर्ट और योग ध्यान एक्सपर्ट भी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button