ग्राम सभा लमगौण्डी ओपन क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन, देवांश स्पोर्ट्स क्लब देवली भणिग्राम बनी विजेता

ग्राम सभा लमगौण्डी में ओपन क्रिकेट टूर्नामेंट में देवांश स्पोर्ट्स क्लब देवली भणिग्राम टीम रही विनर
हरीश चन्द्र
खबर है ऊखीमठ ब्लॉक व रुद्रप्रयाग जिले से आपको बता दें कि ग्राम सभा लमगौण्डी द्वारा आयोजित ओपन क्रिकेट टूर्नामेंट दिनांक 1 दिसंबर 2025 से प्रारंभ किया गया है।
वहीं शुक्रवार को ओपन क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता में फाइनल मुकाबले में देवांश स्पोर्ट्स क्लब देवली भणिग्राम की टीम और अंजू विश्वानाथ फेन्श कल्ब पौला टीम के बीच फाइनल मुकाबले खेला गया जिसमें अंजू विश्वानाथ फेन्श कल्ब पौला टीम ने पहले टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और अपने निर्धारित 12 ओवर में 103 पर बनाए और विपक्षी देवांश स्पोर्ट्स क्लब देवली भणिग्राम टीम को जीतने के लिए 104 रनों का लक्ष्य दिया वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए देवांश स्पोर्ट्स क्लब देवली भणिग्राम ने आसानी से 11 ओवर में ही लक्ष्य का पीछा करते हुए 4 विकेटों से फाइनल मुकाबले को अपने नाम कर दिया।
और एक लाख 11 हजार एक सों 11 रूपये के साथ अचल ट्राफी भी अपने नाम किया वहीं उप विजेता टीम अंजू विश्वानाथ फेन्श कल्ब पौला ने 51 हजार 555 रूपये के साथ अंचल ट्राफी अपने नाम किया आपको बता दें कि मैन ऑफ द सीरीज विजय, मैन ऑफ द मैच गौरव, सिक्सर किंग आयुष चौहान, व बेस्ट विकेट किपर नितिन रावत रहे ओपन क्रिकेट टूर्नामेंट ग्राम सभा लमगौण्डी द्वारा इस बार विशेष आकर्षण पुरस्कार लाटरी द्वारा पहला पुरस्कार स्कूटी रखा गया था वहीं दूसरा पुरस्कार ट्रेक्टर और तीसरा पुरस्कार वाशिंग मशीन रखा गया था वहीं तीन पुरस्कार ल्वारा न्याय पंचायत में गया जिसमें पहला पुरस्कार स्कूटी ब्रह्म कमल रिसोड टेन्ट हाऊस देवली भणिग्राम अनुराग तिवारी तिवारी परिवार देवली भणिग्राम के नाम रहा वहीं दूसरा पुरस्कार ट्रेक्टर केतन शुल्का फेली फसालत के नाम रहा व तीसरा पुरस्कार वाशिंग मशीन देवकी नंदन जुगराग देवली भणिग्राम घघोरा के नाम रहा बता दें कि अनुशासित टीम राजकीय इण्टर कालेज लमगौण्डी व केदारनाथ आर्दश सोनीपुर को दिया गया पूरे ओपन क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता में कॉमेट्री समिति के अध्यक्ष अजय जुगरान,और सतीश बाजपाई, राज शुक्ला, व आशीष बाजपाई द्वारा किया गया वहीं ओपन क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता के अध्यक्ष अजय जुगरान ने ग्राम सभा लमगौण्डी में ओपन क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता में आये सभी टीमों को बहुत बहुत बधाई व शुभकामनाएं दी उन्होंने फाइनल मुकाबले के दोनों टीमों को बहुत बहुत बधाई व शुभकामनाएं दी और कहा कि ग्राम पंचायत लमगौण्डी द्वारा आयोजित ओपन क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता में जितने भी टीमों ने प्रतिभाग किया है सभी को उनके तरफ से बधाई व शुभकामनाएं उन्होंने कहा कि क्रिकेट टूर्नामेंट में हर जीत का खेल होता रहता है लेकिन टूर्नामेंट में प्रतिभाग करना बहुत बड़ी बात होती है।
जिसके लिए उन्होंने अपने समस्त ग्राम सभा लमगौण्डी व ओपन क्रिकेट टूर्नामेंट कमेटी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया कहा कि यह क्रिकेट टूर्नामेंट शानदार और प्यार प्रेम से खेला गया आने वाले समय में भी और भव्य आयोजन ग्राम सभा लमगौण्डी में ओपन क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता आयोजन किया जाएगा।
वहीं फाइनल मुकाबले में बतौर मुख्य अतिथि केदारनाथ धाम के मुख्य तीर्थ पुरोहित लक्ष्मी नारायण कार्यक्रम अध्यक्ष समस्त राजकीय इण्टर कालेज लमगौण्डी, विशिष्ट अतिथि प्रधान लमगौण्डी रंजना शर्मा, तहसीलदार रमेश रावत, क्षेत्र पंचायत सदस्य मनीष बगवाड़ी, व शोशल मिडिया प्रभारी बीएचपी न्यूज के सम्पादक ओम प्रकाश केदारखण्डी के साथ समस्त दर्शकगण मौजूद रहे



