उत्तराखंड

केदारघाटी में भालू का कहर! आम जनमानस की जान पर बना खतरा, ब्लॉक प्रमुख ने वन प्रमुख संरक्षक को लिखा पत्र

केदारघाटी में भालू के आतंक के होने पर वन प्रमुख संरक्षक को पत्र के माध्यम से ब्लॉक प्रमुख ऊखीमठ पंकज शुक्ला ने किया अवगत

हरीश चन्द्र
खबर है ऊखीमठ ब्लॉक व रुद्रप्रयाग जिले में आपको बता दें कि आजकल केदारघाटी के साथ पूरा रुद्रप्रयाग जिले में भालू का आतंक मचा हुआ है।

ऐसे में खासकर केदारघाटी व ऊखीमठ के अन्तर्गत पड़ने वाले गांवों में खतरा बना हुआ है बता दें कि ऊखीमठ ब्लॉक के निजी गांव मंनसूना, मक्कू, राऊलेक, डगवाडी, दैडा, तुलंगा, रासी, मंगोलीचारी, उदयपुर, खुमेरा, गुप्तकाशी,नारायण कोटी, कोटमा, कालीमठ, खुन्नू, चिलोड, चौड़ी व बसुकेदार तहसील के तिनसोली, सांग व नागजगाई नैनी पौडार , सुगुड बडेथ और छेनागाड पर भगायनक आतंक किया हुआ है।

ऐसे में ऊखीमठ के हाल ही में नव निर्वाचित हुए ब्लॉक प्रमुख पंकज शुक्ला ने वन प्रमुख संरक्षक को पत्र के माध्यम से केदार घाटी व पूरे रूद्रप्रयाग जिले में भालू के आतंक से होने वाले खतरा को देखते हुए कहा सम्पूर्ण केदारनाथ धाम में भालू के आतंक से हर एक आम जनमानसों को खतरा बना बना हुआ है।

जिसके लिए उन्होंने सम्बंधित विभाग को ज्ञापन सौंपा है वहीं अपील की है कि वे जल्द से जल्द कार्यवाही करते हुए इस विषय पर कार्यवाही करेंगे प्रमुख पंकज शुक्ला ने कहा कि जन सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।

यदि शीघ्र जन-सुरक्षा के निमित ठोस नीति नही बनायी जाती तो जनहित में उग्र जनआंदोलन का मार्ग अपनाने को बाध्य होना पड़ेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button