उत्तराखंड

ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभावान खिलाड़ियों को सुनहरा अवसर- कोहली

हरीश चन्द्र

सांसद खेल महोत्सव 2025 का शुभारंभ जिला मुख्यालय, स्पोर्ट्स स्टेडियम गोपेश्वर से हो गया है।

विगत दिनों पौड़ी से केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडवीया एवं गढ़वाल सांसद अनिल बालोनी ने भव्य आयोजन के साथ सांसद खेल महोत्सव 2025 का आगाज किया था इसी क्रम में गढ़वाल लोकसभा के सभी 14 विधानसभाओं में विकासखंड स्तर पर सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है विकासखंड स्तर पर प्रतिभा करने वाले सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन पूर्व में ही ऑनलाइन के माध्यम से हो गया था जिसके अंतर्गत एथलेटिक्स 100 मीटर की दौड़, एवं 400 मीटर की दौड़, कबड्डी , खो-खो, वॉलीबॉल, फुटबॉल, बैडमिंटन, लोकल खेल पिठ्ठू आदि,खेल खेले जाएंगे।दूसरे चरण में विकासखंड से विधानसभा स्तर पर खेलों को खेला जाएगा।

19 दिसंबर व 20 दिसंबर को जिला मुख्यालय गोपेश्वर स्टेडियम में तीनों विधानसभाओं के प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी खिलाड़ियों को जिला स्तर पर खेलों में प्रतिभा करना होगा।

जिला स्तर में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी 14 विधानसभाओं के खिलाड़ियों के साथ खेलों में प्रतिभाग करना होगा। संसदीय क्षेत्र में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले सभी खिलाड़ियों को गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी नगद धनराशि देकर पुरस्कृत करेंगे।

इसी क्रम में आज जिला मुख्यालय गोपेश्वर स्पोर्ट्स स्टेडियम में विकास खंड दसौली के सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों ने प्रतिभा किया सर्वप्रथम सांसद खेल महोत्सव 2025 के गढ़वाल संयोजक एवं पूर्व विधायक पौड़ी मुकेश कोहली सहसंयोजक विपिन कैंथोला, सहसंयोजक रघुवीर सिंह बिष्ट जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी गजपाल सिंह बर्तवाल, ने संयुक्त रूप से रिबन काटकर खेलों का शुभारंभ किया। साथ ही सामूहिक रूप से हरी झंडी देकर खेलों को प्रारंभ किया।

इस अवसर पर गढ़वाल संयोजक एवं पूर्व विधायक मुकेश कोहली ने कहा कि सांसद खेल महोत्सव 2025 में प्रतिभा करने वाले सभी खिलाड़ियों को संसदीय क्षेत्र मैं प्रथम स्थान आने पर नगद पुरस्कार राशियों की घोषणाएं माननीय सांसद पौड़ी गढ़वाल अनिल बलूनी ने की है, हम चाहते हैं कि सीमांत जनपद चमोली के प्रतिभागी खिलाड़ी प्रथम स्थान प्राप्त करें।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष गजपाल बर्तवाल ने सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। सांसद खेल महोत्सव 2025 गढ़वाल लोकसभा सहसंयोजक रघुवीर सिंह बिष्ट ने कहा कि आज से ही जनपद चमोली के तीनों विधानसभाओं के सभी विकासखंडो में, खेल प्रारंभ हो गए हैं और जनपद चमोली में सभी तीनों विधानसभाओं में लगभग 1500 से अधिक खिलाड़ियों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर खेलों में प्रतिभाग करने की इच्छा व्यक्त की है, इससे यह अंदाजा लगता है कि युवा पीढ़ी का रुझान खेलों की ओर बढ़ रहा है जो कि स्वस्थ समाज के लिए अच्छे संकेत हैं।

लोकसभा सहसंयोजक विपिन कैथोला, ने कहा कि ग्रामीण प्रवेश में निवास करने वाले खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर है और इससे प्रतिभावान खिलाड़ियों को उचित मंच मिलेगा।

इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष गजपाल वर्तवाल पूर्व विधायक विधायक पौड़ी मुकेश कोहली सह संयोजक विपिन कैंथोला सहसंयोजक रघुवीर सिंह बिष्ट कीड़ा अधिकारी मोहित प्रभारी खेड़ा अधिकारी रश्मि बिष्ट डी ओ पी आर डी ए, विधानसभा संयोजक महेंद्र सिंह राणा पूर्व राज्य मंत्री पुष्पा पासवान मंडल अध्यक्ष सत्येंद्र असवाल, पीपल कोटी मंडल अध्यक्ष, दीपक पंत मंडल महामंत्री भारत गढ़िया हर्षवर्धन मैथानी सरोज चंबेल दीप्ति कोठियाल ज्योति मैठाणा, कमला, आशा नेगी आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button