लिटिल किंगडम स्कूल में साइंस, आर्ट व क्राफ्ट एग्जीबिशन का भव्य आयोजन, मेयर ने बच्चों का बढ़ाया हौसला

लिटिल किंगडम स्कूल में साइंस, आर्ट व क्राफ्ट एग्जीबिशन का भव्य आयोजन, मेयर ने बच्चों का बढ़ाया हौसला।
रिपोर्टर गौरव गुप्ता। रुद्रपुर
रुद्रपुर स्थित लिटिल किंगडम स्कूल में आज साइंस, आर्ट और क्राफ्ट एग्जीबिशन का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। नन्हे विद्यार्थियों द्वारा तैयार किए गए विज्ञान मॉडल, कलात्मक कृतियाँ और क्रिएटिव क्राफ्ट सभी के आकर्षण का केंद्र रहे।
इस प्रदर्शनी में रुद्रपुर के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे, जिनकी मौजूदगी से कार्यक्रम की गरिमा और बढ़ गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में रुद्रपुर के मेयर विकास शर्मा ने शिरकत की और करीब दो घंटे तक विद्यालय परिसर में रहकर बच्चों की प्रतिभा को नजदीक से देखा।
मेयर ने विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि
> “इस तरह की गतिविधियाँ बच्चों में वैज्ञानिक सोच, रचनात्मकता और आत्मविश्वास को बढ़ावा देती हैं। आज के बच्चे ही कल का भविष्य हैं और उनकी प्रतिभा देखकर यह साफ है कि देश उज्ज्वल हाथों में है।”
उन्होंने अपने संबोधन में विद्यालय प्रबंधन और शिक्षकों की भी प्रशंसा की, जिन्होंने बच्चों को मंच देकर उनकी छिपी प्रतिभा को सामने लाने का अवसर दिया।
विद्यालय प्रबंधन ने बताया कि इस प्रकार की प्रदर्शनियों का उद्देश्य बच्चों को किताबों से इतर प्रायोगिक ज्ञान से जोड़ना है, ताकि वे सीखने को बोझ नहीं बल्कि आनंद के रूप में अपनाएं।
कार्यक्रम के सफल आयोजन पर अभिभावकों और अतिथियों ने भी संतोष व्यक्त किया और भविष्य में ऐसे आयोजनों को और बड़े स्तर पर करने की आवश्यकता बताई।








