केदारनाथ–मद्महेश्वर की शीतकालीन यात्रा शुरू: ऊखीमठ के ओंकारेश्वर मंदिर में जगतगुरु शंकराचार्य ने की रात्रि पूजा, चल विग्रह उत्सव डोली स्थापित

भगवान केदारनाथ व द्वितीय केदार भगवान मद्महेश्वर की पंच गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ की शीतकालीन यात्रा की रात्रि पूजा अर्चना की जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी श्री अविक्तेश्वरान्द महाराज ने
हरीश चन्द्र
खबर है ऊखीमठ से आपको बता दें कि सोमवार को केदारनाथ व द्वितीय केदार भगवान मद्महेश्वर धाम की पंच गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में पहुंचे जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी श्री अविक्तेश्वरान्द महाराज जी ने शीतकालीन यात्रा की रात्रि पूजा अर्चना की इस अवसर पर उनके स्वागत में मन्दिर समिति द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया वहीं जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी श्री अविक्तेश्वरान्द महाराज का पंच गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में शीतकालीन यात्रा का शुभारंभ करने के साथ भगवान केदारनाथ व द्वितीय केदार भगवान मद्महेश्वर की चल विग्रह उतस्व डोली की पूजा अर्चना की गई
इस अवसर पर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी अविक्तेश्वरान्द महाराज ने कहा कि यह केदारघाटी की भूमि देव भूमि के नाम से विख्यात है उन्होंने कहा कि भगवान केदारनाथ व द्वितीय केदार भगवान मद्महेश्वर धाम की चल विग्रह उतस्व डोली शीतकालीन के लिए अपनी पंच गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में विराजमान होती है जहां पर शीतकालीन व 6 माह के लिए पूजा अर्चना की जाती है
महाराज ने कहा कि अब से जो भी भक्त जन व देश विदेश के श्रद्धालु केदारनाथ धाम व द्वितीय केदार मद्महेश्वर धाम के दर्शन नहीं कर पाएंगे तो व शीतकालीन यात्रा पर पंच गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में भगवान केदारनाथ व द्वितीय केदार भगवान मद्महेश्वर धाम के दर्शन कर सकते हैं इस मौके पर मन्दिर समिति के रावल श्री श्री श्री 1008 भीमा शंकर लिंग महाराज, शिव शंकर लिंग महाराज, शिव लिंग महाराज, बागेश लिंग महाराज, गंगाधर लिंग महाराज, केदार सभा के अध्यक्ष राज कुमार तिवारी, ब्लॉक प्रमुख पंकज शुक्ला वन पंचायत सरपंच पवन राणा पण्डित नवीन मैठाणी, वेदपाठी, विश्व मोहन जमलोकी, श्री निवास पोस्ती व्यापार संघ अध्यक्ष राजीव भट्ट सहित समस्त कर्मचारी व जनप्रतिनिधि पुजारी गण मौजूद रहे.





