जींदः बृजेंद्र सिंह की सद्भाव यात्रा के प्रथम चरण में सहयोग देने वाले हुए सम्मानित

जींदः बृजेंद्र सिंह की सद्भाव यात्रा के प्रथम चरण में सहयोग देने वाले हुए सम्मानित
सम्मान समारोह में पहुंचे राज्यसभा सदस्य रणदीप सुरजेवाला व पूर्व स्पीकर कुलदीप शर्मा।
बंटवारे और नफरत की राजनीति पर आधारित है बीजेपी का मॉडलः सुरजेवाला
कुछ लोगों ने कांग्रेस को अपनी व्यक्तिगत कांग्रेस बनाकर रख दिया, लोकदल की संस्कृति को कांग्रेस की संस्कृति बना दियाः कुलदीप शर्मा
बृजेंद्र सिंह ने बीजेपी को दीमक करार दिया
दक्ष दर्पण समाचार सेवा
जींद, 7 दिसंबर। पूर्व सांसद एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के विदेशी मामले विभाग के उपाध्यक्ष बृजेंद्र सिंह की सद्भाव यात्रा के प्रथम चरण में अमूल्य सहयोग और सजग भागीदारी देने वाले समर्थकों व कार्यकर्ताओं को रविवार को सम्मानित किया गया। सफीदों रोड स्थित दीप पैलेस में हुए सम्मान समारोह में राज्यसभा सदस्य एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की जबकि हरियाणा विधानसभा के पूर्व स्पीकर कुलदीप शर्मा विशिष्ट अतिथि रहे।
सद्भाव यात्रा के प्रथम चरण की शुरूआत 5 अक्टूबर को नरवाना विधानसभा क्षेत्र के गांव दानौदा स्थित बिनैन खाप के चबूतरे से हुई थी। प्रथम चरण की यात्रा के दौरान पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह ने 14 विधानसभा क्षेत्रों-नरवाना, कलायत, सफीदों , जुलाना, जींद, उचाना, उकलाना, बरवाला, आदमपुर, नलवा, हिसार, हांसी, बवानी खेड़ा व नारनौंद विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क किया था।
समारोह के दौरान अपने संबोधन में राज्यसभा सदस्य रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी आरोप लगाया कि बीजेपी समाज को बांटने की राजनीति कर रही है। इसी राजनीति के चलते बीजेपी ने धर्म और जाति के नाम पर देश और प्रदेश में बंटवारा किया। हरियाणा में तो अलग-अलग जातियों को गालियां दी और अलग-अलग जातियों में भेदभाव पैदा किया। जबकि कांग्रेस पार्टी ने पहले देश की आजादी के लिए लड़ाई लड़ी और आजादी के बाद देश को सामाजिक भाईचारा व सद्भाव पैदा किया।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने समाज में असमानता, नफरत, भेदभाव, विषमता और कुरीति दूर करने के लिए काम किया जबकि बीजेपी ने समाज को बांटने के अलावा कुछ और काम नहीं किया। उन्होंने कहा कि बीजेपी का मॉडल बंटवारे और नफरत की राजनीति पर आधारित है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में एक समय बीजेपी ने तत्कालीन सांसद राजकुमार सैनी के जरिए समाज में नफरत फैलाने की राजनीति की। कांग्रेस नेता ने देश भर के अलग-अलग राज्यों का उदाहरण दिया।
हरियाणा का जिक्र करते हुए सुरजेवाला ने कहा कि जब तक शहर और गांवों से नफरत व बंटवारा खत्म नहीं होगा तब तक हरियाणा बचेगा नहीं। इस समय हरियाणा को सद्भाव और भाईचारे की जरूरत है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने पिछले 11 वर्ष में हरियाणा के विकास के लिए कुछ नहीं किया।
हरियाणा विधानसभा के पूर्व स्पीकर कुलदीप शर्मा ने एक ओर जहां बीजेपी को निशाने पर लिया वहीं यह भी कहा कि नेहरू और पटेल की कांग्रेस को कुछ लोगों ने अपनी व्यक्तिगत कांग्रेस बनाकर रख दिया है। यही वजह है कि लोग उस कांग्रेस को नकार रहे हैं। आज कांग्रेस की स्वीकृति घट रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का लोकदलीकरण कर दिया गया है। लोकदल की संस्कृति को कांग्रेस की संस्कृति बना दिया गया है। उन्होंने हरियाणा में कांग्रेस को पुराने नेताओं का जिक्र किया और कहा कि एक समय था जब कांग्रेस में बड़े-बड़े चेहरे होते थे। लेकिन कांग्रेस के उस स्वरूप को तोड़ दिया गया है।
उन्होंने कहा कि हरियाणा में लोग बदलाव चाहते थे लेकिन साथ ही लोग कांग्रेस में भी बदलाव चाहते थे। अगर कांग्रेस में वह बदलाव हो जाता तो आज कांग्रेस सत्ता से वंचित नहीं रहती। उन्होंने कौरव व पांडवों का उदाहरण देकर समझाया। कुलदीप शर्मा ने कहा कि बीजेपी में समाज को बांटने की असीम क्षमता है। बीजेपी धर्म और जाति के नाम पर लोगों को लड़ाने का काम करती है। जबकि कांग्रेस पार्टी समाज में सद्भाव व भाईचारा पैदा करती है।
पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह ने बताया कि सद्भाव यात्रा के तहत अब तक प्रथम व द्वितीय चरण में 24 विधानसभा क्षेत्रों में जनसंपर्क किया जा चुका है। द्वितीय चरण में आगामी दिनों में बड़ौदा, गोहाना व इसराना विधानसभा क्षेत्र में जाएंगे। उन्होंने कहा कि यात्रा का उद्देश्य सामाजिक सद्भाव बनाना और कांग्रेस पार्टी को मजबूती प्रदान करना है।
उन्होंने कहा कि बीजेपी विभाजन की राजनीति करती है और उसका मुकाबला सिर्फ कांग्रेस पार्टी ही कर सकती है। उन्होनंे कहा कि जब यात्रा शुरू की तो मन में बहुत शंकाएं थी। लेकिन छोटी शुरूआत के साथ ध्येय बड़ा था। बृजेंद्र ने बीजेपी को दीमक की संज्ञा दी। उन्होंने कहा कि यह दीमक दिखता नहीं है लेकिन पूरे पेड़ को खत्म कर देता है। इसी प्रकार बीजेपी भी समाज को खत्म करने में जुटी हुई है।
इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह डूमरखां, पूर्व मंत्री अतर सिंह सैनी, पूर्व विधायक रण सिंह मान, पूर्व विधायक शिव शंकर भारद्वाज, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष लाजवंती ढिल्लो, सुशील धानक, दीपिका यादव, विजय कौशिक, धर्मबीर गोयत, उदयवीर पूनिया, दिलबाग ढांडा, सोमबीर पहलवान, दलबीर गांधी व एडवोकेट अमित काजल मौजूद रहे।



