उत्तराखंड

“सप्त शक्ति संगम” के माध्यम से मातृशक्ति ने लिया “विकसित भारत” का संकल्प

“सप्त शक्ति संगम” के माध्यम से मातृशक्ति ने लिया “विकसित भारत” का संकल्प

हरीश चन्द्र

“विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान” द्वारा संचालित सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर काँलेज ऊखीमठ में प्रान्तीय योजनानुसार”सप्त शक्ति संगम” का आयोजन किया गया। विद्या भारती विश्व का सबसे बड़ा गैर सरकारी शिक्षण संस्थान है जो संस्कारवान शिक्षा के माध्यम से समाज में संस्कार और अनेक समाज जागरण के कार्य करता है। विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षण संस्थान द्वारा पूरे भारत में चल रहे 22000 विद्यालयों ने 30000 सप्त “शक्ति संगम” (मातृशक्ति सम्मलेन) का आयोजन करने का महा अभियान लिया है।

विद्यालय शिक्षा के साथ-साथ समाज व राष्ट्र जागरण में भी अपना महत्वपूर्ण योगदान देता रहा है, वर्तमान वर्ष राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की स्थापना के 100 पूरे कर रहा है। इसी उपलक्ष्य में समाज की माता बहिनों के लिए विद्यालय में आज “सप्त शक्ति संगम” सफलतापूर्वक संपन्न हुआ, जिसमें लगभग 193 माता-बहिनों ने प्रतिभाग किया।

इस कार्यक्रम के माध्यम से सभी माता बहिनों ने कुटुम्ब व्यवस्था एवं पर्यावरण के प्रति मातृशक्ति में भारतीय दृष्टि, भारत के विकास में महिलाओं की भूमिका, बच्चों के समग्र संस्कारवान विकास में माता-बहिनों की भूमिका तथा मातृशक्ति में आत्मगौरव को बढ़ाने के लिए अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का दृढ संकल्प लिया।

इस “सप्त शक्ति संगम” कार्यक्रम में विद्यालय कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित एवं सभी माता बहिनों को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की पृष्ठभूमि से अवगत कराने के लिए लक्ष्मी रावत ने अपने उद्बोधन में समाज व देश की उन्नति व विकसित भारत के संकल्प को साकार करने के लिए माता बहिनों को बढ़चढ़ कर अपना योगदान देने के लिए प्रेरित किया ।

कविता भट्ट जी (शिक्षिका) ने अपने वक्तव्य में नारी की सात शक्तियों की विस्तृत चर्चा की, ज्योति बिष्ट (क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी) द्वारा पर्यावरण के प्रति नारी के कर्तव्यों को रखा कार्यक्रम में अध्यक्षा कुब्ज़ा धर्मवाण ( नगर पंचायत अध्यक्षा ऊखीमठ) उपस्थित रहीं तथा उन्होंने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी माता बहिनों से आग्रह किया कि सभी अब इसे कार्य रूप में परिणति करें।

बताया कि यह सम्पूर्ण कार्यक्रम विद्यालय स्तर पर आयोजित किया गया, जिसमें विद्यालय में पढ़ने वाले भैया-बहिनों की माताओं के साथ परिवार प्रबोधन के उद्देश्य से वार्ता हुई। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि आशा नौटियाल विधायक केदारनाथ विधानसभा ने भोजन स्वदेशी भूषा स्वदेशी भाषा के लिए उपस्थित नारी शक्ति को प्रेरित किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य लक्ष्मण सिंह नेगी कार्यक्रम में उपस्थित नारी शक्ति का विद्यालय परिवार की ओर से स्वागत किया ।

कार्यक्रम का संचालन आचार्या कु ० शिवानी कंडवाल ने किया। कार्यक्रम की संयोजिका सुधा नेगी रही। कार्यक्रम को भव्य बनाने में सभी विद्यालय परिवार के आचार्य तथा आचार्या जी आदि का सहयोग रहा।

इस सम्मेलन में समाज के विभिन्न क्षेत्रों से महिलाएं आयी थी दर्शनी पंवार ( महिला आयोग की सदस्य, रेखा रावत ( हिंदू वाहिनी संगठन जिला अध्यक्ष) , हेमलता नौटियाल ( महिला मोर्चा मंडल महामंत्री) , सरला रावत ( सभासद) ।कार्यक्रम का समापन मातृ सप्त शक्ति संगम के संकल्प के साथ किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button