DAV-8 पंचकूला ने MC पार्क, सेक्टर-20 में चलाया “नो नशा नेशन” अभियान

DAV-8 पंचकूला ने MC पार्क, सेक्टर-20 में चलाया “नो नशा नेशन” अभियान
पंचकूला, 7 दिसंबर — नशा-मुक्त समाज के संकल्प को सुदृढ़ करते हुए DAV सीनियर सेकेंडरी मॉडल स्कूल, सेक्टर-8, पंचकूला ने आर्य युवा समाज के अध्यक्ष योगी सूरी के नेतृत्व में MC पार्क, सेक्टर-20 में “नो नशा नेशन” अभियान का आयोजन किया। कार्यक्रम में छात्रों, शिक्षकों, समुदाय के सदस्यों एवं विशिष्ट अतिथियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।
100 कुंडीय यज्ञ ने आकर्षित किया ध्यान
नशा-मुक्ति के संकल्प को मजबूत करने के लिए 100 कुंडीय यज्ञ का आयोजन किया गया। विद्यालय की प्रबंधक श्रीमती जस्करण हरिका मुख्य अतिथि रहीं।
विशिष्ट अतिथियों में योगिंदर क्वात्रा (उपाध्यक्ष RWA एवं मंत्री, आर्य समाज, सेक्टर-20) और MC काउंसिलर श्री गुरसेवक सिंह उपस्थित रहे।
100 से अधिक विद्यार्थियों और लगभग 80 शिक्षकों ने भक्ति भाव से सहभागिता की।
शपथ ग्रहण और सिग्नेचर अभियान
अतिथियों की उपस्थिति में विद्यार्थियों व शिक्षकों ने नशे से दूर रहने और समाज को जागरूक करने की शपथ ली।
स्थल पर लगे सिग्नेचर बोर्ड में करीब 250 लोगों ने हस्ताक्षर कर नशा-मुक्त भारत के समर्थन का संदेश दिया।
नुक्कड़ नाटक व पोस्टर मेकिंग ने बांधा समां
DAV-8 के छात्रों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नशे के दुष्प्रभावों पर जोरदार संदेश दिया, जिसे लोगों ने खूब सराहा।
पोस्टर मेकिंग गतिविधि में छात्रों ने आकर्षक पोस्टर व नारे बनाकर रचनात्मकता के साथ जागरूकता फैलाई।
जागरूकता रैली को मिला जनसमर्थन
योगी सूरी के नेतृत्व में निकाली गई रैली में विद्यार्थियों ने पंपलेट वितरित कर सेक्टर-20 के निवासियों को नशा-मुक्ति के प्रति जागरूक किया।
यह रैली शहर के सबसे अधिक आबादी वाले क्षेत्र में होने के कारण विशेष रूप से प्रभावी रही।
नशा-मुक्त भारत के लिए सार्थक पहल
हवन, शपथ ग्रहण, सिग्नेचर अभियान, नुक्कड़ नाटक, पोस्टर मेकिंग और रैली—इन गतिविधियों ने मिलकर अभियान को सफल और प्रभावशाली बनाया।
DAV-8 पंचकूला और योगी सूरी के नेतृत्व में आयोजित यह कार्यक्रम नशा-मुक्त भारत के संकल्प की दिशा में एक मजबूत कदम साबित हुआ।







