उत्तराखंड

14 वर्ष बाद बड़ी राहत: दुग्ध विकास मंत्री ने 43 कर्मचारियों की पदोन्नति पर दी सहमति

रिपोर्टर गौरव गुप्ता।

14 वर्ष बाद बड़ी राहत: दुग्ध विकास मंत्री ने 43 कर्मचारियों की पदोन्नति पर दी सहमति

दुग्ध संघ कर्मचारियों की वर्षों पुरानी मांगें पूरी होने की राह पर, मंत्री सौरभ बहुगुणा ने दिए महत्वपूर्ण संकेत

मुकेश बोरा की पहल रंग लाई, मंत्री ने 43 पदोन्नतियों को दी हरी झंडी

नैनीताल आँचल दुग्ध संघ के प्रतिनिधिमंडल की मंत्री से मुलाकात रही सफल, जल्द होंगी बड़ी घोषणाएँ

देहरादून। नैनीताल आँचल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लि०, लालकुआँ के कर्मचारियों की वर्षों से लंबित मांगों को लेकर संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने दुग्ध विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान कर्मचारियों से संबंधित विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तृत चर्चा करते हुए प्रस्ताव मंत्री के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

बैठक की सबसे बड़ी उपलब्धि यह रही कि पिछले 14 वर्षों से लंबित पात्र 43 कर्मचारियों की पदोन्नति के प्रस्ताव को मंत्री द्वारा सहमति प्रदान कर दी गई। अध्यक्ष मुकेश बोरा ने मंत्री के समक्ष कई अन्य अहम मुद्दे भी उठाए, जिनमें—

पर्वतीय क्षेत्रों में महिला डेरी सचिवों को मानदेय 50 पैसे से बढ़ाकर 1 रुपया करने की मांग व मैदानी क्षेत्र में सचिवों को पर्वतीय क्षेत्र की भांति किये जाने का प्रस्ताव रखा गया

महंगाई भत्ते की पुरानी व्यवस्था बहाल करना,
वर्ष 2016 से 2019 तक के सातवें वेतनमान के एरियर को अनुमन्य करना,
1 लाख लीटर दुग्ध हैंडलिंग क्षमता के अनुरूप स्टाफिंग पैटर्न लागू करना,
अत्याधुनिक एन.डी.डी.बी. प्लांट में मशीनरी की विशेषज्ञ स्थापना शामिल रही।

मंत्री बहुगुणा ने कहा— “दुग्ध संघ दो कदम चलेगा तो सरकार पाँच कदम उसके साथ चलेगी। किसानों और दुग्ध उत्पादकों के हित में सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है। दुग्ध क्षेत्र में सुधार और कर्मचारियों की समस्याओं के स्थायी समाधान के लिए ऐतिहासिक निर्णय जल्द लिए जाएंगे।”

मुकेश बोरा ने मंत्री के बयान पर कहा— “मंत्री सौरभ बहुगुणा द्वारा दिया गया विश्वास हमारे कर्मचारियों और किसानों दोनों के लिए उत्साहवर्धक है। सरकार और दुग्ध संघ के संयुक्त प्रयास से दुग्ध उत्पादकों की समस्याओं का व्यापक समाधान संभव होगा।” उन्होंने मंत्री का आभार जताते हुए कहा कि यह निर्णय हजारों दुग्ध उत्पादकों और कर्मचारियों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाएगा।

संघ के अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी मंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया और उम्मीद जताई कि शेष मांगों पर भी शीघ्र निर्णायक कदम उठाए जाएंगे। भेंट के दौरान वित्त प्रभारी उमेश पठालनी, प्रशासन/विपणन प्रभारी संजय सिंह भाकुनी, पी एंड आई सुभाष बाबू, कारखाना प्रबंधक धर्मेन्द्र सिंह राणा, खलील अहमद, शांति कोरंगा, मुन्नी आर्या, मोहन जोशी, कमलेश कुमार, रमेश मेहता, रमेश आर्या, विपिन तिवारी, हेमन्त पाल, मीना रौतेला, राजू दुम्का सहित कर्मचारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button