लालकुआँ में अम्बेडकर महापरिनिर्वाण दिवस: आयोग अध्यक्ष मुकेश कुमार ने दी श्रद्धांजलि, स्वास्थ्य शिविर में 245 लोगों की जांच

उत्तराखंड अनुसुचित जाति आयोग के अध्यक्ष मुकेश कुमार ने डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर को महापरिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि दी, स्वास्थ्य शिविर में 245 लोगों की निशुल्क जांच की गई, अतिथियों ने की समिति की सहराना।
रिपोर्टर गौरव गुप्ता। लालकुआँ
लालकुआँ बाबा साहेब डॉ. भीमराव आम्बेडकर की 70 वीं महापरिनिर्वाण दिवस पर अम्बेडकर युवा जन सेवा समिति के तत्वाधान में लालकुआँ के अम्बेडकर पार्क में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजित किया।इस अवसर पर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भी किया गया। शिविर में स्थानीय लोगों ने हिस्सा लिया। मौजूद चिकित्सकों द्वारा 245 लोगों के स्वास्थ की निशुल्क जांच की गई।
वही कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे उत्तराखण्ड अनुसुचित जाति आयोग के अध्यक्ष मुकेश कुमार,क्षेत्रीय विधायक डाॅक्टर मोहन सिंह बिष्ट, पूर्व विधायक नवीन चन्द्र दुम्का,काग्रेंस नेता हरेन्द्र बोरा,पूर्व चैयरमेन पवन चौहान ,पूर्व चैयरमेन कैलाश पंत,भारतीय जनता पार्टी नैनीताल के पूर्व जिला अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट,काग्रेंस पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के जिला कुंदन मेहता,पूर्व ब्लॉक प्रमुख संध्या डालाकोटि,युवा काग्रेंस की राष्ट्रीय सचिव मीमांशा आर्य,कोतवाली प्रभारी बृजमोहन राणा,व्यापार मंडल के अध्यक्ष दीवान सिंह बिष्ट, भाजपा मंडल अध्यक्ष अरूण जोशी ने डाॅ अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर भारत के संविधान के शिल्पकार व आधुनिक भारत के प्रेरणा का केंद्र है। उन्होंने कहा कि डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर ने समाज में सामाजिक परिवर्तन लाने का जो कार्य किया, वह अतुलनीय है।
उन्होंने कहा कि बाबासाहेब के योगदान को जितना सराहा जाए, उतना कम है। उनके मार्गदर्शन से ही समाज में आर्थिक और सामाजिक न्याय की दिशा में अहम परिवर्तन हुए। उन्होंने कहा कि बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर ने अछूत समाज को जगाया तथा खुद उनकी आवाज बने। देश की राजनीतिक ढ़ाचे को लोकतांत्रिक स्वरूप देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
संविधान के इस महान शिल्पी के रोम-रोम में राष्ट्रीयता देश की एकता और अखंडता का भाव कूट-कूट कर भरे हुए थे। बाबा साहब ने यह भी कहा था कि दलितों को शस्त्र का अधिकार होता तो देश कभी गुलाम नहीं होता।
इस अवसर पर अम्बेडकर युवा जन सेवा समिति के अध्यक्ष मुकेश कुमार,कार्यक्रम के संयोजक उदयवीर सिंह, संजय कनौजिया,अशोक कुमार, प्रदीप कुमार,अरविंद कुमार उर्फ अन्नू, बुदरत्तन बौद्ध, अनिल कुमार,विधायक प्रतिनिधि गोविन्द राणा,काग्रेंस नगर अध्यक्ष भुवन पाडे,पूर्व सभासद पुरन रजवार, दीपक बत्रा,देवभूमि व्यापार के अध्यक्ष दीवान सिंह बिष्ट, पूर्व सैनिक नन्दन सिंह राणा, कृष्ण भट्ट, पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष अशोक अग्रवाल,रामसागर यादव,गौरव गुप्ता, जफर अंसारी,धर्मवीर सिंह,ब्लड कैंसर रोग विशेषज्ञ डाॅ तुषार पाड़े,नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डाॅ वैभव कुच्छल, जनरल फिजिशियन डाॅ वैभव पालीवाल,युरोलोजिस्ट पेशाब एवं किडनी रोग विशेषज्ञ बृजमोहन जोशी, हड्डी व जोड़ प्रत्योरोपण रोग विशेषज्ञ डाॅ संदीप सिंह,शुभानु आई होस्पिटल के डाक्टरों की टीम सहित कई लोग मौजूद थे।
वही मौजूद अतिथियों द्वारा सभी चिकित्सकों को सम्मानित भी किया गया।कार्यक्रम का संचालन धर्मन्द्र आर्य ने किया।






