लालकुआँ: चोरगलिया नंधौर नदी में जल्द शुरू होगी उपखनिज निकासी, ADM–SDM ने किया स्थलीय निरीक्षण

लालकुआँ: चोरगलिया नंधौर नदी में जल्द शुरू होगी उपखनिज निकासी, ADM–SDM ने किया स्थलीय निरीक्षण
रिपोर्टर:- गौरव गुप्ता। लालकुआँ
लालकुआँ की चोरगलिया नंधौर नदी का ADM व SDM सहित वन विभाग की टीम ने किया स्थलीय निरीक्षण।
खनन की उपखनिज निकासी जल्दी शुरू हो इसके लिए चोरगलिया नंधौर नदी काइसीस्म आज अपर जिलाधिकारी शैलेन्द्र सिंह नेगी ,उप जिलाधिकारी राहुल शाह,जिला खनन अधिकारी तेजभर नेगी, वन विभाग के उप प्रभागीय वन अधिकारी अनिल जोशी सहित विभाग की टीम सयुक्त रूप स्थलीय निरीक्षण किया।
आपको बता दें 7 नवंबर को गौला व नंधौर नदी के निकासी गेटों का शुभारंभ कर दिया गया था, लेकिन वाहनों की निकासी बंद थी, हालांकि आज 3 वाहनों ने नंधौर नदी के गेटों से निकासी करी, वही संबंधित अधिकारियों ने नंधौर नदी का निरीक्षण किया व निकासी में हो रही देरी का कारण जाना, दूसरी तरफ वाहन स्वामियों ने बताया क्रेशर द्वारा उचित भाड़ा तय नहीं किया गया और ना ही परिवहन विभाग द्वारा फिटनेस की फीस में कमी करी गई जिसकी वजह से वाहन रिलीज नहीं किए गए है जिससे उपखनिज की निकासी मै देरी हो रही है।ऐसे मैं संबंधित अधिकारियों ने वाहन स्वामियों को आश्वासन दिया है कि इस संबंध में क्रेशर स्वामियों और परिवहन विभाग से वार्ता करी जाएगी ताकि खनन की निकासी सुचारू रूप से हो सके।
इस दौरान अधिकारियों ने बताया कि आज स्थालीय निरीक्षण किया गया है जिसमें सड़क, सीसीटीवी, कार्य को देखा गया, कुछ परेशानी वाहन स्वामियों आ रही थी जो कोई काम रहे गया है उसे भी पूरा कर लिया जाएगा।


