Uncategorized

जमरानी बांध परियोजना में लापरवाही: हल्दूचौड़ में टूटी पाइपलाइन से पेयजल संकट और महामारी का खतरा

जमरानी बांध परियोजना नहर कार्य में लापरवाही से हल्दूचौड़ में पेयजल संकट के साथ ही महामारी का खतरा।
टूटी पाइपलाइन से बह रहा पानी बना तालाब, दुर्गंध से त्रस्त व्यापारी बोले “जिम्मेदार संस्था कर रही है लोगों की परेशानी से खिलवाड़”।

हल्दूचौड़। रिपोर्टर गौरव गुप्ता।

जमरानी बांध परियोजना के तहत नहरों का कार्य कर रही कार्यदाई संस्था की लापरवाही ने स्थानीय लोगों का जीना दूभर कर दिया है। हल्दूचौड़ चौराहे पर कई महीनों पूर्व क्षतिग्रस्त हुई पेयजल लाइन को अब तक दुरुस्त नहीं किया गया। नतीजतन टूटी पाइपलाइन से लगातार बह रहे पानी ने तालाब का रूप ले लिया है, जिससे उठ रही दुर्गंध से आसपास का माहौल दूषित हो गया है।

स्थानीय व्यापारियों ने नाराज़गी जताते हुए कहा कि “पानी जैसी अनमोल चीज़ यूं ही बर्बाद हो रही है और हम लोग गंदगी व बदबू से जूझने को मजबूर हैं।” उनका आरोप है कि संवेदनशील मामले में जिम्मेदार संस्था का रवैया बेहद गैर-जिम्मेदाराना है।

शिकायतों और जनप्रतिनिधियों के हस्तक्षेप के बावजूद समस्या का हल न निकलने पर लोगों का आक्रोश और बढ़ गया है। एक व्यापारी ने कहा, “जनप्रतिनिधियों तक ने आवाज़ उठाई, लेकिन संस्था पर कोई असर नहीं पड़ा। लगता है इनके लिए आमजन की परेशानी मायने ही नहीं रखती।”

व्यापारियों व क्षेत्रीय प्रतिनिधियों ने साफ चेतावनी दी है कि यदि अविलंब पेयजल लाइन को सही नहीं किया गया तो वे जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

इधर इस संबंध में कार्य देख रहे कार्यदाई संस्था के प्रभारी का कहना है कि नहर खुदाई के दरमियान पेयजल लाइन टूट गई थी जिसे वेल्डिंग कराया जाना है किंतु तमाम मर्तबा पेयजल महकमे से कुछ समय के लिए लाइन में पानी न छोड़े जाने को कहा जा चुका है वावजूद निरंतर पानी छोड़े जाने से वेल्डिंग का कार्य सम्पन्न नहीं हो पा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button