उत्तराखंड
घर-घर गूंजे बप्पा मोरया: सचिव कॉलोनी में इको-फ्रेंडली गणपति की स्थापना

घर घर विराजे गणपति मची धूम ।
रिपोर्टर गौरव गुप्ता।
बरेली । गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर सचिव कॉलोनी वेलफेयर सोसाइटी बदायूं रोड बरेली में इको फ्रैंडली गणपति (शुद्ध मिट्टी के) धूम धाम से स्थापित किए गए। गणपति प्रतिमा को पूरी कॉलोनी में घुमाया गया इसके बाद विधि विधान से उनकी स्थापना की गई।
इस अवसर पर कॉलोनी में खूब सजावट की गई महिलाओं ने इस अवसर पर मंगल गीत गाए और गणपति जी से सभी के मंगल की कामना की । स्थापना पंडित भुवनेश्वर अवस्थी ने मंत्रोचार से कराई ।
इस अवसर पर डॉक्टर सुबोध अस्थाना,डॉक्टर अवनीश,अखिलेश शंखधार,राहुल शर्मा,प्रदीप गुप्ता,यश यादव, ऐश्वर्य सक्सेना,प्रदीप सक्सेना,अतिराज सिंह,रुचि अस्थाना,ऋतु शंखधार,शैफाली सक्सेना, शिल्पी सिंह,सोनी,स्मिता भदौरिया,महिमा अस्थाना,प्रतीक्षा शर्मा उपस्थित थे।