शानदार जीत के बाद प्रधान अंजना देवी ग्राम पचायत कोटमा के हर एक घर गाव तक पहुचायेगी सरकारी योजना का लाभ

शानदार जीत के बाद प्रधान अंजना देवी ग्राम पचायत कोटमा के हर एक घर गाव तक पहुचायेगी सरकारी योजना का लाभ
हरीश चन्द्र
खबर है ऊखीमठ ब्लॉक से आपको बता दे कि त्रिस्तीय पंचायत चुनाव के परिणाम आने के बाद अब रुद्रप्रयाग जिले व ऊखीमठ ब्लॉक के प्रधान व क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत सदस्य व अध्यक्ष ने अपने अपने क्षेत्रो में विकास कार्य करने का मन बना लिया है ऐसे में कोटमा ग्राम पंचायत से अंजना देवी ने भी प्रधान पद पर शानदार जीत के बाद अपने समस्त ग्रामवासियो और हर एक आम जनमानस का धन्यवाद ज्ञापित करके ग्राम पंचायत में विकास कार्यो को करने के लिए मन बना दिया है
आपको बता दे कि ग्राम पंचायत कोटमा मे प्रधान पद के लिए सामान्य महिला सीट होने पर अंजना देवी और सुनीता देवी ने चुनाव लडा था ऐसे में सुनीता देवी को कुल मत 191 पडे वही अंजना देवी को 208 मत पडे और अंजना देवी ने 17 मतो से प्रधान पद पर विजय हासिल की विशेष बात तो यह है कि अंजना देवी के पति विशंभर भट्ट भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यकारिणी के सदस्य भी हैं और विघालय के पूर्व पीटीआई के अध्यक्ष भी रह चुके है
ऐसे में उन्होंने कहा कि उनके द्वारा ग्राम पंचायत कोटमा के हर एक घर गाव तक व सरकार की योजनाओं को पहुचायेगे और गाँव के हर एक आम जनमानस व हर एक परिवार की समस्याओ का निराकरण करने के लिए व हमेशा आगे रहेगे साथ ही ग्राम पंचायत में छूटे हुये कार्यो को सबसे पहले पूरे करेगे और गरीब परिवार को प्रधानमंत्री आवास योजनाओं का लाभ दिलवाये वही प्रधान अंजना देवी ने बताया कि उन्होंने पहली बार राजनीती में अपना कदम रखा है इससे पहले व महिला मंगल दल की सदस्य थी
उन्होंने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि गांव में जितना हो सके उनता विकास कार्यो को उनके द्वारा किया जाएगा साथ ही गाँव के हर एक आम जनमानस व हर एक परिवार की समस्याओ का समाधान भी उनके द्वारा किया जाएगा बताया कि उनका प्रयास एक और रहेगा कि ग्रााम पंचायत में जीतने भी महिला व बुजुर्ग व दिव्यांग लोग होगे जिनकी अभी पेशन नही लगी हो सबसे पहले उनकी पेशन लगाई जाएगी।
साथ ही हर घर तक पानी की व्यवस्था की जाएगी इसके साथ ही अन्य योजनाओं को भी ग्राम पंचायत के हर एक गांव तक पहुचाया जाएगा जो कि उनका प्रयास रहेगा