त्रियुगीनारायण वार्ड में जिला पंचायत सदस्य अमित मेंखंडी बन रहे है जनता के सुख दुख के साथी बहुमत जीत के बाद कर रहे है वार्ड के बिभिन्न गावों का भ्रमण

त्रियुगीनारायण वार्ड में जिला पंचायत सदस्य अमित मेंखंडी बन रहे है जनता के सुख दुख के साथी बहुमत जीत के बाद कर रहे है वार्ड के बिभिन्न गावों का भ्रमण
हरीश चन्द्र
खबर है केदारघाटी से आपको बता दे कि त्रिस्तीय पंचायती चुनाव के परिणाम आने के बाद त्रियुगीनाराण वार्ड पर भारी बहुमत से विजय होने के बाद जिला पंचायत सदस्य अमित मेंखंडी ने त्रियुगीनाराण वार्ड की हर एक छोटी बडी समस्याओ का निराकरण करने का मन बना लिया है जिसके लिए उन्होंने त्रियुगीनारायण वार्ड के खण्डिया, त्रियुगीनारायण, नारायणकोटी, बडासु, खुमेरा, खाट गावों में भ्रमण कर हर एक आम जनमानस की समस्या को सुनकर उसका समाधान करने की पूरी कोशिश में लगे है।
बता दू कि त्रियुगीनाराण वार्ड पर सामान्य पुरुष जिला पंचायत सदस्य की सीट थी ऐसे में 10 प्रत्याशियों में अनुसूचित जाति के अकेले अमित मेंखंडी ने भी अपनी दावेदारी पेश की और 9 प्रत्याशियों को पटकनी देते हुये त्रियुगीनारायण सीट से 1599 वोट ला कर विजय हासिल की।
ऐसे में उन्होंने सभी वार्ड वाशियों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया और विशेष बात तो यह है कि ऐसा पहले कभी नही देखने को मिला कि कोई प्रत्याशी जीतने के बाद तुरंत अपने वार्ड में हर गावों में भ्रमण कर जनता की समस्या को सुनकर उसका समाधान करने को आगे रहता है यह इतिहास केवल जिला पंचायत सदस्य अमित मेखंडी ने रचा है।
यही नही जब राइका फाटा में पढने वाले दूरस्थ गांव के छात्र छात्रा पैदल मार्ग करके विघालय में जा रहे थे तो अमित मेंखडी द्वारा उन्हे बस गाडी की व्यवस्था की गई साथ ही स्वास्थ्य केन्द्र फाटा राइका फाटा त्रियुगीनारायण व महा विघालय विघापीठ का निरीक्षण कर उन सभी की समस्या का समाधान करने का दावा पेश किया ऐसे में जिला पंचायत सदस्य अमित मेखंडी को मात्रशक्ति व युवाओं और हर एक आम जनमानस का सहयोग व साथ मिल रहा है।