डॉ० डी० सी० पसबोला को राष्ट्रीय स्तर पर मिला प्रतिष्ठित “The Unsung Warriors Of Nation” सम्मान

डॉ० डी० सी० पसबोला को राष्ट्रीय स्तर पर मिला प्रतिष्ठित “The Unsung Warriors Of Nation” सम्मान।
बजाज ग्रुप, महाराष्ट्र द्वारा आयोजित अभिनंदन कार्यक्रम (Felicitation Event) में मिला सम्मान
देहरादून: 23 अगस्त 2025, शनिवार।
डॉ० डी० सी० पसबोला को राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित “The Unsung Warriors Of Nation” सम्मान प्रदान किया गया है। डॉ० पसबोला को यह सम्मान बजाज ग्रुप, मीरा रोड ईस्ट,भयंदर, महाराष्ट्र द्वारा आयोजित अभिनंदन कार्यक्रम (Felicitation Event) में ग्रुप हेड सचिन हुले द्वारा प्रदान किया गया है।
डॉ० पसबोला को यह उपलब्धि सम्मान समाज एवं राष्ट्र के लिए 22 वर्षों की राजकीय सेवा में किए गए कठिन कार्यों, त्याग, बलिदान एवं महत्वपूर्ण योगदान के प्रतिबिम्ब स्वरूप प्रदान किया गया है।
डॉ० पसबोला की इस महान उपलब्धि पर सभी शुभचिंतकों द्वारा शुभकामनाएं प्रदान की जा रही हैं।
नोट: डॉ० डी० सी० पसबोला, देहरादून, उत्तराखंड में राजकीय चिकित्सा अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं।