केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मन्त्री नितिन गडकरी को भेंट की ” जय माँ बगलामुखी ” व “माँ भद्रकाली ” पुस्तकें

केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मन्त्री नितिन गडकरी को भेंट की ” जय माँ बगलामुखी ” व “माँ भद्रकाली ” पुस्तकें
पुस्तकों को गडकरी ने धार्मिक पर्यटन की दृष्टि से बताया महत्वपूर्ण
रिपोर्ट गौरव गुप्ता।
नई दिल्ली, केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को नई दिल्ली स्थित उनके आवास पर ” जय माँ बगलामुखी ” और ” माँ भद्रकाली ” पुस्तकें भेंट की गई।
नैनीताल – उधमसिंह नगर से सांसद अजय भट्ट के साथ लालकुआं के कुछ पत्रकारों व समाजसेवियों ने आज श्री गडकरी के आवास पर उनसे मुलाकात की । इस मौके पर सांसद अजय भट्ट द्वारा वरिष्ठ पत्रकार रमाकान्त पन्त की लिखी हुई दो पुस्तकें- जय माँ बगलामुखी और माँ भद्रकाली, केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी को ससम्मान भेंट की गई।
केन्द्रीय मंत्री श्री गडकरी ने लेखक के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि दोनों ही पुस्तकें उत्तराखण्ड में तीर्थाटन व धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने में मददगार साबित होंगी । उन्होंने कहा पुस्तकों के जरिये देश-दुनिया को देवभूमि के पौराणिक तीर्थो की महत्ता को जानने-समझने का सौभाग्य प्राप्त होगा ।
इस अवसर पर सांसद अजय भट्ट के साथ सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती, लालकुआँ प्रेस क्लब अध्यक्ष बी० सी० भट्ट वरिष्ठ पत्रकार रमाकान्त पन्त, सभासद लालकुआँ धन सिंह बिष्ट भाजपा मण्डल उपाध्यक्ष लालकुआँ सचिन अग्रवाल समाज सेवी विरेन्द्र कोरंगा आदि शामिल रहे।